×

अखिलेश गुट ने दाखिल की कैविएट, मुलायम गुट के सुप्रीम कोर्ट जाने का अंदेशा

aman
By aman
Published on: 17 Jan 2017 6:00 PM IST
अखिलेश गुट ने दाखिल की कैविएट, मुलायम गुट के सुप्रीम कोर्ट जाने का अंदेशा
X

नई दिल्ली: चुनाव आयोग की तरफ से यूपी के सीएम अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी (सपा) का निशान 'साइकिल' मिलने के अगले दिन ही सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल की गई है। ये याचिका सपा नेता रामगोपाल यादव की तरफ से दायर की गई है।

रामगोपाल यादव के कैविएट दाखिल करने के पीछे की मंशा ये है कि कहीं मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ना चले जाएं। रामगोपाल ने अर्जी में कहा है कि 'अगर चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ कोई अर्जी दायर होती है, तो इसमें हमारा पक्ष भी सुना जाए।'

ये भी पढ़ें ...अखिलेश खेमे को राहत: मुलायम नहीं उतारेंगे अपने उम्‍मीदवार, मिलकर लड़ेंगे चुनाव

जल्द जारी होगी गठबंधन की सूची

गौरतलब है कि सोमवार को चुनाव आयोग ने सपा में चुनाव चिह्न को लेकर मचे घमासान के बीच अखिलेश यादव के पक्ष में फैसला सुनाया था। इसके बाद प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव मंगलवार को पार्टी दफ्तर न जाकर सीधे सीएम आवास पहुंचे। वहां नेताओं से भेंट करने के बाद कहा कि जल्द ही गठबंधन की सूची जारी होगी। इसका ऐलान लखनऊ में किया जाएगा।

ये भी पढ़ें ...मुलायम और शिवपाल आएंगे अखिलेश के साथ, संकेत तो कुछ ऐसे ही हैं !

...यही सपा की पहचान

अखिलेश ने कहा, 'नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का मुझे आशीर्वाद प्राप्त है। वह मेरे पिता होने के साथ ही पार्टी के संरक्षक भी हैं। उनका चेहरा, मेरा काम यही सपा की पहचान। इसी के तहत हम चुनाव मैदान में उतरने जा रहे हैं।'

ये भी पढ़ें ...मुलायम ने अखिलेश को सौंपी अपने 38 उम्मीदवारों की सूची, शिवपाल नहीं लड़ेंगे चुनाव

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story