×

जेल में नहीं सो पाया राम रहीम, बाबा के बाद अब बन गया माली

Gagan D Mishra
Published on: 29 Aug 2017 7:29 AM IST
जेल में नहीं सो पाया राम रहीम, बाबा के बाद अब बन गया माली
X
जेल में नहीं सो पाया राम रहीम, बाबा के बाद अब बन गया माली

लखनऊ: अपनी दो साध्वी के साथ यौन शोषण के मामले में 20 साल जेल की सजा पाए गुरमीत राम रहीम 700 एकड़ में फैले साम्राज्य के बजाये जेल में पहली रात गुजारी है । सूत्रों की माने तो बलात्कारी बाबा पूरी रात बैरक में जागता रहा । उसे रात के खाने में दी खाने में 4 रोटी और सब्जी दी गई थी लेकिन उसने सिर्फ आधी रोटी और सब्जी खाई ।

यह भी पढ़ें...बलात्कारी गुरमीत सिंह के बाद अब रामपाल की बारी, सजा पर फैसला आज

1997 के बाद अब राम रहीम को नया कैदी नंबर 8647 दिया गया है । डेरा सच्चा सौदा प्रमुख रहते हुए अरबों की संपत्ति बनाने वाले गुरमीत सिंह को जेल में अब माली का काम करना होगा जिसका 40 रुपया रोज का मेहनताना दिया जाएगा ।

राजा अब रहेगा ‘रंक’ की तरह

बाबा का साम्राज्य हरियाणा के सिरसा में सैकड़ों एकड़ में फैला है, जिसमें वो अब तक परिवार के साथ राजा की तरह रहते थे। बाबा जिस तरफ भी निकल जाते, लोगों की उनके आदर-सम्मान में नजरें झुक जाती थी। मानो, पास से कोई बाबा नहीं भगवान गुजर रहा हो। लेकिन काूनन का फंदा जब तक गले में नहीं लगता, लोग खुद को सबसे ऊपर मानने लगते हैं। ऐसा ही गुरमीत राम रहीम के साथ भी हो रहा था।

यह भी पढ़ें...जज ने कहा राम रहीम जानवरों की तरह पेश आया तो क्यों करें इस पर रहम

20 साल सजा हुई है राम रहीम को

-बता दें कि अपनी दो साध्वी के साथ 15 साल पहले बलात्कार करने और आपराधिक धमकी देने के अपराध में गुरमीत राम रहीम सिंह को दो मामलों में 10-10 साल जेल की सजा सुनाई गई है ।

-हर पीड़िता को 14-14 लाख का मुआवजा

हाईकोर्ट में फैसले को चुनौती देगा रामरहीम

राम रहीम के वकील ने सजा का ऐलान के बाद कहा कि सीबीआई अदालत के इस फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी जाएगी।

यह भी पढ़ें...शाहरुख़ खान ने राम रहीम की सजा सुनते ही रोकी शूटिंग, जाने क्यों !

सजा के ऐलान के बाद हुई हिंसा

डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने सिरसा शहर के बाहरी इलाके में डेरा मुख्यालय के पास राम रहीम को सजा के ऐलान के बाद दो कारों को आग के हवाले कर दिया। सुरक्षा बल हालात को नियंत्रण में लेने के लिए तुरंत फुलकान गांव पहुंचे।

सेना व अर्ध सैनिक बलों सहित सुरक्षा बलों की तैनाती सिरसा के दोनों डेरा परिसरों के पास रही और प्रभावित जिले में कर्फ्यू सोमवार को भी जारी रहा।

यह भी पढ़ें...मुझसे राम रहीम का मामला बंद करने के लिए कहा गया था : नारायणन

हाईकोर्ट में फैसले को चुनौती देगा राम रहीम

राम रहीम के वकील ने सजा का ऐलान के बाद कहा कि सीबीआई अदालत के इस फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी जाएगी।

यह भी पढ़ें...राम रहीम इफेक्ट: आसाराम मामले की पीड़िता की बढ़ी सुरक्षा, संदिग्धों पर पैनी नजर

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story