×

#RamRahim की जेल में बिगड़ी तबियत, PGI में कमरा बुक

Rishi
Published on: 9 Sept 2017 6:29 PM IST
#RamRahim की जेल में बिगड़ी तबियत, PGI में कमरा बुक
X

रोहतक : यौन शोषण मामले में सुनारिया जेल में सजा काट रहे बाबा गुरमीत राम रहीम की तबीयत खराब हो गई है। सूत्रों के मुताबिक रोहतक पीजीआई से 5 डाक्टरों की एक टीम जेल पहुंची है। डाक्टर ने बाबा को पीजीआई में एडमिट करने की सलाह दी, इसके बाद आनन-फानन में अस्पताल में रूम बुक कर दिया गया।

ये भी देखें:शिवराज बोले – शर्म आती है कि दिग्विजय मध्य प्रदेश के हैं

राम रहीम के लिए वार्ड और रूम बुक कर उसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक राम रहीम के लिए पीजीआई के वार्ड 24 में रूम नंबर 105 बुक किया गया है। इसके साथ ही आसपास के कई रूम खाली करा लिए गए और पुलिस प्रशासन वहां पुलिस व पैरामिलिट्री की तैनाती करने जा रहा है।

ये भी देखें:PM नरेंद्र मोदी ने अदनान की बेटी ‘मदीना’ का किया स्वागत

रेपिस्ट बाबा को हाई शुगर और ब्लड प्रेशर की बीमारी है। जेल में भी राम रहीम का इलाज चल रह है।

ये भी देखें:ये है इंडिया! यहां रेपिस्ट आसाराम, नारायण साईं और MSG बन आते रहेंगे

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story