×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जेल में क्या चाहिए राम रहीम और हनीप्रीत को, चिट्ठी लिख रख दी डिमांड

Rishi
Published on: 14 Nov 2018 3:26 PM IST
जेल में क्या चाहिए राम रहीम और हनीप्रीत को, चिट्ठी लिख रख दी डिमांड
X

चंडीगढ़ : दुष्कर्म के दोषी डेरा सच्चा सौदा सुप्रीमो गुरमीत राम रहीम और उसकी गोद ली बेटी हनीप्रीत ने जेल प्रशासन को चिट्ठी लिखी है। गुरमीत ने मोबाइल प्रयोग की अनुमति मांगी है। वहीं अंबाला जेल में बंद हनीप्रीत ने उन्हें किसी दूसरी जेल में शिफ्ट करने को कहा है।

ये भी देखें :हनीप्रीत को सता रही गुरमीत की याद, कहा- पापा के पीठ में दर्द होगा, मुझे जाने दो

ये भी देखें :#WorldToiletDay : रेपिस्ट गुरमीत और हनीप्रीत को UN से न्योता आया है

ये भी देखें :गुरमीत की हनीप्रीत को झटका, दिल्ली HC ने खारिज की अग्रिम जमानत

ये भी देखें :कश्मीर मामले में पाकिस्तान को उसकी हैसियत बता दी अफरीदी ने, जानिए कैसे

ये भी देखें :राजस्थान इलेक्शन : सीएम इन वेटिंग अशोक और सचिन लड़ेंगे चुनाव

आपको बता दें, गुरमीत को 25 अगस्त 2017 को पंचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने 2 दुष्कर्म मामलों में में दस-दस साल कैद की सजा सुनाई थी। गुरमीत रोहतक की सुनारिया जेल में कैद है। गुरमीत को जब सजा का ऐलान हुआ तो पंचकूला में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई। हनीप्रीत हिंसा की साजिश रचने की आरोपी हैं। करीब दो महीने फरार रहने के बाद 4 अक्टूबर 2017 को उसे गिरफ्तार कर अंबाला जेल में कैद किया गया।

चिट्ठी पर क्या बोले जेल मंत्री

हरियाणा के जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा, हनीप्रीत ने जो अनुरोध किया है उसका अधिकार हर कैदी को होता है। चिट्ठी पर विचार किया जा रहा है।

वहीं गुरमीत की चिट्ठी के बारे में मंत्री ने कहा, इस बारे में अभी जेल प्रशासन और स्थानीय विभाग से जवाब मांगा गया है।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story