TRENDING TAGS :
राष्ट्रपति भवन में इस बार इफ्तार पार्टी नहीं, मैसेज बहुत साफ है
नई दिल्ली : राष्ट्रपति भवन में इस बार इफ्तार पार्टी नहीं होगी। संदेश देने की कोशिश है कि राष्ट्रपति भवन धर्मनिरपेक्ष भाव रखता है। इसमें धर्म विशेष से जुड़े किसी भी आयोजन को मंजूरी नहीं दी जाएगी। फिर वह इफ्तार पार्टी हो या फिर किसी अन्य धर्म से जुड़ा कार्यक्रम।
इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गत दिसंबर में राष्ट्रपति भवन में क्रिसमस की कैरल सिंगिंग और दिवाली का आयोजन भी नहीं होने दिया था।
ये भी देखें : newstrack.com की वो बड़ी ख़बरें, जिन पर रही देश की नजर
कलाम ने इफ्तार पर लगाई थी रोक
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने अपने कार्यकाल के दौरान इफ्तार पार्टियों पर रोक लगा दी थी। 2002 से 2007 के मध्य राष्ट्रपति भवन में इफ्तार की पार्टी हुई।
प्रतिभा पाटिल ने रद्द की थी कैरल सिंगिंग
मुंबई आतंकी हमले के बाद 2008 में पाटिल ने राष्ट्रपति भवन में कैरल सिंगिग का आयोजन नहीं कराया था।
आपको बता दें राष्ट्रपति भवन में क्रिसमस, इफ्तार पार्टी के अलावा दिवाली, रक्षबंधन और होली जैसे त्योहार मनाए जाते रहे हैं।