×

रविशंकर बोले- आतंक और कट्टरता के लिए न हो सोशल मीडिया का इस्तेमाल

aman
By aman
Published on: 23 Nov 2017 6:47 PM IST
रविशंकर बोले- आतंक और कट्टरता के लिए न हो सोशल मीडिया का इस्तेमाल
X
रविशंकर बोले- आतंक और कट्टरता के लिए न हो सोशल मीडिया का इस्तेमाल

नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार (23 नवंबर) को कहा, कि 'कट्टरपंथी और आतंकवादी सोशल मीडिया का इस्तेमाल घृणा व आतंक फैलाने के लिए कर रहे हैं, लेकिन भारत साइबर स्पेस के दुरुपयोग को खत्म करने और उन्हें नाकाम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।' साइबर स्पेस पर वैश्विक कांफ्रेंस के पांचवे संस्करण को संबोधित करते हुए उन्होंने बेहतर डिजिटल भविष्य के लिए साइबेर स्पेस को सुरक्षित और सुढृढ़ करने की महत्ता पर जोर दिया।

रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'हमारी सरकार सोशल मीडिया का इस्तेमाल अनसुने को आवाज देने के लिए कर रही है, लेकिन साथ में यह भी सच है कि कट्टरपंथी ताकत और आतंकवादी इस माध्यम का इस्तेमाल घृणा और आतंक फैलाने के लिए कर रहे हैं। नौजवानों को कट्टर बनाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल मानवता के लिए बड़ा खतरा है।'

समारोह में 131 देशों के प्रतिनिधि पहुंचे

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, 'दुनिया को आतंकवादियों और हैकर द्वारा साइबर स्पेस के दुरुपयोग से बचाने के लिए एक साथ आना होगा।' इस दो-दिवसीय समारोह में 131 देशों के हजारों प्रतिनिधि और 26 देशों के मंत्री पहुंचे हैं।

चाइल्ड पोर्नोग्राफी खतरनाक

प्रसाद ने चिंता जताते हुए कहा, 'चाइल्ड पोर्नोग्राफी के लिए इंटरनेट का दुरुपयोग बचपन के लिए खतरनाक है। वित्तीय धोखाधड़ी और साइबर हमले से आम नागरिकों का विश्वास टूट सकता है। इसलिए, हम सभी को साइबर अपराध के विरुद्ध एक आवाज में बोलने की जरूरत है।' उन्होंने भारतीयों की तकनीक तक आसान और सस्ती पहुंच बनाने के लिए अपनी सरकार की पहल जैसे 'भारत नेट' और आधार के बारे में भी बताया।

हम समावेशी साइबर स्पेस की बात कर रहे

रविशंकर प्रसाद बोले, 'जब भारत समावेशी साइबर स्पेस की बात करता है, इसका मतलब इंटरनेट शासन के लोकतांत्रीकरण से भी है। भारत इंटरनेट शासन के लिए बहु हितधारक दृष्टिकोण की वकालत करता रहा है ताकि न केवल सरकार बल्कि अलग साझेदार भी इंसान के जबर्दस्त आविष्कार में सक्रिय प्रतिभागी बन सके।'

'आधार' के लिए कठोर कानून बनाए

केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा, 'लोगों की निजता को सुरक्षित करने के लिए भारत ने आधार के संबंध में काफी कठोर कानून बनाए हैं और विस्तृत डाटा संरक्षण कानून की दिशा में भी काम हो रहा है।' प्रसाद ने कहा, 'डाटा उपलब्धता, डाटा प्रयोग, डाटा उन्नयन और डाटा निजता को लेकर संतुलन बनाने की जरूरत है।

आईएएनएस

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story