TRENDING TAGS :
RBI का क्रेटिड पॉलिसी को लेकर बड़ा फैसला, कम हो सकती है EMI
नई दिल्ली: नोटबंदी के फैसले के बाद भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर उर्जित पटेल बुधवार को क्रेटिड पॉलिसी यानि कर्ज नीति का ऐलान करेंगे। इस फैसले से क्रेडिट पॉलिसी में ब्याज दरों की कटौती की जा सकती है। जिसका सीधा असर आमजनता की ईएमआई पर पड़ सकता है। आपको बता दें की नोटबंदी के बाद आरबीआई की यह पहली मौद्रिक नीति समीक्षा होगी।
आरबीआई की पहली मौद्रिक नीति समीक्षा
-नोटबंदी के बाद समान्य जन की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर को देखते हुए 0.25 प्रतिशत की कटौती हो सकती है।
-इस फैसले के बाद मौजूदा रेपो रेट 6.25 फीसदी से घटकर 6 फीसदी आ सकती है।
-आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में एमपीसी की यह दूसरी बैठक होगी।
-इससे पहले अक्टूबर में हुई बैठक में समिति ने रेपो रेट को 0.25 प्रतिशत घटाकर 6.25 प्रतिशत करने का फैसला किया लिया था।
-आरबीआई पहले भी मुख्य नीतिगत दर में 1.75 प्रतिशत कटौती कर चुका है।
-रोज के काम काज के लिए बैंको को आरबीआई से एक से तीन दिन का कर्ज लेना पड़ता है।
-इसी के आधार पर आरबीआई जिस दर से बैंक को ब्याज देता है वह उससे उसी आधार पर ब्याज वसूलता हैं जिसे रेपो रेट कहा जाता है।