×

RBI की अपील, कहा- अफवाहों पर न दें ध्यान, 10 रुपए के सभी सिक्के हैं असली

10 रुपए के सिक्के के असली और नकली होने को लेकर देशभर में अफवाहों का बाजार गर्म है। इन्हीं अफवाहों का खंडन करते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने स्पष्टीकरण दिया है और लोगों से अपील की है कि उन्हें ऐसी अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।

tiwarishalini
Published on: 22 Nov 2016 5:55 AM IST
RBI की अपील, कहा- अफवाहों पर न दें ध्यान, 10 रुपए के सभी सिक्के हैं असली
X

नई दिल्ली: 10 रुपए के सिक्के के असली और नकली होने को लेकर देशभर में अफवाहों का बाजार गर्म है। इन्हीं अफवाहों का खंडन करते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने स्पष्टीकरण दिया है और लोगों से अपील की है कि उन्हें ऐसी अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।

असली या नकली ?

आरबीआई के मुताबिक 10 रुपये के जिन सिक्कों पर रुपए का चिह्न बना है और जिन सिक्कों पर रुपए का चिह्न नहीं बना है, वे सभी सही हैं।

10-coin

इसके अलावा 10 रुपए के जिन जिन सिक्कों में 10 की जगह 15 धारियां हैं वह भी असली ही हैं।

coin-10क्या कहा आरबीआई ने ?

जुलाई 2011 के बाद के सिक्कों में रुपए का चिह्न बना है जबकि उससे पहले के सिक्कों में रुपए का चिह्न नहीं है। आरबीआई के मुताबिक दोनों तरह के सिक्के बिल्कुल सही हैं और किसी को भी इनके लेनदेन से परहेज नहीं करना चाहिए। यह वैध मुद्रा है।

यह भी पढ़ें ... बाजार में नहीं चल रहे हैं 10 रुपए के सिक्के, दुकानदारों पर बेअसर है प्रशासनिक कार्रवाई

आरबीआई ने कहा कि ऐसा ही बदलाव जुलाई 2011 में हुआ जब 10 रुपये के सिक्के पर रुपये का चिह्न छापा गया। ऐसे में जुलाई 2011 के बाद के 10 के सिक्के पहले के सिक्कों से थोड़े अलग दिखते तो जरूर हैं, लेकिन वैधता के लिहाज से दोनों में कोई अंतर नहीं है। दोनों का लेनदेन किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें ... UP में 10 रुपए का सिक्का लेने से मना किया, तो चलेगा देशद्रोह का मुकदमा

आरबीआई ने कहा कि दरअसल सिक्कों पर अक्सर देश के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक प्रतीकों को दर्शाया जाता है। ऐसे में एक ही मूल्य के सिक्के अलग-अलग डिजाइन और आकार में हो सकते हैं।

अफवाह न फैलाएं

आरबीआई ने कहा कि यह रिपोर्ट किया गया है कि कुछ कम जानकारी रखने वाले या बिना जानकारी रखने वाले व्यक्ति ऐसे सिक्के के असलीपन पर संदेह करके आम जनता के दिमाग में संदेह उत्पन्न कर रहे हैं, इन लोगों में व्यापारी, दुकानदार आदि शामिल हैं जो देश के कुछ हिस्सों में इन सिक्कों के प्रचलन में बाधा डाल उलझन उत्पन्न कर रहे हैं।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story