TRENDING TAGS :
#PNB: आरबीआई गवर्नर ने तोड़ी चुप्पी- बोले- 'नीलकंठ' बनने को तैयार
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल ने बुधवार को पीएनबी घोटाले पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि ये बैंकिंग फ्रॉड 'ऑपरेशनल नाकामी' का नतीजा है। उन्होंने कहा कि अगर आरबीआई को जहर भी पीना पड़ा बैंकिंग सिस्टम को ठीक करने के लिए, तो वो उसके लिए भी तैयार हैं।
नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल ने बुधवार को पीएनबी घोटाले पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि ये बैंकिंग फ्रॉड 'ऑपरेशनल नाकामी' का नतीजा है। उन्होंने कहा कि अगर आरबीआई को नीलकंठ बनकर जहर भी पीना पड़ा बैंकिंग सिस्टम को ठीक करने के लिए, तो वो उसके लिए भी तैयार हैं।
देश के सबसे बड़े घोटाले के सामने आने के बाद ये पहली बार है जब उर्जित पटेल ने खुलकर कुछ कहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी बैंकिंग रेग्युलेटर सभी फ्रॉड्स को पकड़ नहीं सकता या उन पर रोक नहीं लगा सकता है. आपराधिक जांच और जुर्माने जैसी कार्रवाई से घोटालेबाजों पर लगाम लगाई जा सकती है।
गुजरात में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी बैंकिंग रेगुलेटर सभी फ्रॉड्स पर रोक नहीं लगा सकता।
पीएनबी फ्रॉड के बारे में पटेल कहा कि ये इंटरनल प्रोसेस की नाकामी की वजह से हुआ। इस मामले में आरबीआई का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि आरबीआई ने अपनी मौजूदा लीगल पावर्स के तहत हर संभव कार्रवाई की।
उर्जित पटेल ने कहा कि कई कारोबारी हैं, जो बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से देश को लूटने में लगे हुए हैं। इससे देश का नुकसान हो रहा है।