TRENDING TAGS :
RBI ने नेपाल को दिया झटका, बैंकों में जमा 500-1000 के नोट बदलने से किया इनकार
नई दिल्लीः रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नेपाल में रहे 500-1000 के पुराने नोट बदलने से इनकार कर दिया है। आरबीआई ने नेपाल राष्ट्र बैंक को साफ बता दिया है कि उसके पास नेपाल बैंक में जमा भारतीय 500-1000 के नोट बदलने का कोई अधिकार नहीं है।
भारत में हुए नोटबंदी का असर पड़ोसी देश नेपाल में दिखने को मिल रहा है। नेपाल राष्ट्र बैंक ने आरबीआई को लेटर लिख कर अनुरोध किया है कि वह नेपाल के बैंकों में जमा भारतीय नोटों को बदल दें।
ये भी पढ़ें... मोदी सरकार के फैसले से नेपाल पर पड़ा भारी असर, बंद किए गए सभी कैसिनो
आऱबीआई ने नेपाल से सवाल किया है कि उनके द्वारा नेपाल बैंक को 3.5 करोड़ रुपए ही दिए गए थे तो वहां के बाजार में 10 हजार करोड़ कहां से आ गए। बता दें कि नेपाल के बैंकों में 1000-500 के लगभग 3.5 करोड़ नोट हैं और बाजारों में 10 हजार करोड़ रुपए के 1000-500 के नोट हैं।
भारत में नोटबंदी के बाद से ही नेपाल के बैंकों में भी 1000-500 के नोट के कारोबार को बंद कर दिया गया था। नेपाल राष्ट्र बैंक के सूत्रों के मुताबिक आरबीआई ने नेपाल के अनुरोध को वित्त मंत्रालय में भेज दिया है।