×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

RBI ने बैंकों से कहा- गड़बड़ी करने वालों से रहें सतर्क, 500 रुपए के नोटों की बढ़ेगी सप्लाई

aman
By aman
Published on: 13 Dec 2016 4:27 PM IST
RBI ने बैंकों से कहा- गड़बड़ी करने वालों से रहें सतर्क, 500 रुपए के नोटों की बढ़ेगी सप्लाई
X
देश में नहीं आएगा इस्‍लामिक बैंक, सबके लिए समान बैंकिंग सुविधा मौजूद

नई दिल्ली: कालाधन बदलने पर मंगलवार को रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (आरबीआई) ने बैंकों को सर्तक रहने को कहा है। गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई होगी। बैंकों को हर वक्त अलर्ट रहना होगा। आरबीआई ने बैंकों से कहा कि आने वाले दिनों में 500 रुपए के नोटों की सप्लाई बढ़ाई जाएगी। आरबीआई ने ये भी कहा कि बैंकों में 12.44 लाख करोड़ रुपए वापस आ चुके हैं जबकि 4.61 लाख करोड़ रुपए निकाले गए हैं। ये बातें आरबीआई के डिप्टी गवर्नर आर. गांधी ने दी।

गौरतलब है कि ईडी के अफसरों ने आरबीआई के एक अधिकारी को बेंगलुरु से अरेस्ट किया है। यह अधिकारी एक मामले में दलालों की मदद कर रहा था।

ये भी पढ़ें ...ED ने जब्त किए 93 लाख के नए नोट, 7 दलालों में अफसर का रिश्तेदार भी शामिल

ये भी कहा आर. गांधी ने:

-नोटबंदी को लेकर आरबीआई ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

-आरबीआई के डिप्टी गवर्नर आर. गांधी ने कहा कि बैंक नई करेंसी का रिकॉर्ड रखें।

-इसके साथ ही उन्होंने बैंकों को सचेत रहने को भी कहा।

-गांधी बोले, बैंक हेराफेरी करने वालों पर नजर रखे।

-गांधी ने लोगों से अनुरोध किया कि वे नोटों को अपने पास जमा करने के बजाए उसका खुले रूप से इस्तेमाल करें।

हमने नजर बना रखी है

-गांधी ने कहा कि विभिन्न बैंक ब्रांचों में कुछ ट्रांजेक्शन की खबर मीडिया में आई थी, जिसमें बैंककर्मियों पर आरोप थे।

-गड़बड़ियां पैदा करने वालों पर हमारी नजर बनी हुई है।

-इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नोटबंदी के शुरू से साथ ही बैंककर्मियों ने अच्छा काम किया है।

-केंद्रीय डेटा जांच के लिए हमने सभी बैंक प्रबंधनों को विस्तृत निर्देश जारी किए हैं।

-गांधी ने बताया कि गड़बड़ियों के कई मामलों में बैंकों ने अपने स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की है।

-आरबीआई ने सभी बैंकों को 8 नवंबर से 30 दिसंबर तक के बैंक के काम की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को संरक्षित करने की सलाह दी है।

-बैंक कर्मचारियों द्वारा गड़बड़ी की खबरें लगातार आ रही हैं।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story