TRENDING TAGS :
एक और धमाका: RELIANCE JIO ने लॉन्च किया देश का सबसे सस्ता 4G फ़ोन
रिलायंस जियो एक बार फिर भारतीय मार्केट में बड़ा धमाका करने को तैयार है। रिलायंस इंडस्ट्रीज आज अपनी 40वीं एनुअल जनरल मीटिंग चल रही है। जिसमें भारत का सबसे पहला सस्ता 4G फीचर फोन लॉन्च किया गया । जियो के आने के बाद भारत अब मोबाइल डेटा यूज में चीन, अमेरिका से आगे निकल चुका है।
नई दिल्लीः रिलायंस जियो एक बार फिर भारतीय मार्केट में बड़ा धमाका करने को तैयार है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की आज(21 जुलाई ) 40वीं एनुअल जनरल मीटिंग चल रही है। जिसमें भारत का सबसे पहला सस्ता 4G फीचर फोन लॉन्च किया गया । इसकी कीमत 500 रूपए है। जियो के आने के बाद भारत अब मोबाइल डेटा यूज में चीन, अमेरिका से आगे निकल चुका है।
- रिलायंस जियो ने दो करोड़ 4G फीचर फोन का ऑर्डर दिया है।
- इस फोन की पहली डिलिवरी इसी महीने में मिलने की उम्मीद है।
- कंपनी इस फोन पर करीब 975 रुपए तक की सब्सिडी दे सकती है।
- कंपनी इस फोन को उन यूजर्स तक पहुंचाना चाहती है जो 2G हैंडसेट का इस्तेमाल कर रहे हैं।
ये होंगे फीचर्स
- इसका स्पीकर काफी बेहतरीन है , इस पर कुछ सुनने के लिए हेडफोन की जरुरत नहीं होगी।
- इसमें जियो सिनेमा, जियो म्यूजिक प्री लेडेड है।
- वायस कमांड के जरिए आप गूगल सर्च भी कर सकते हैं, मैसेज और कॉल भी जा सकती है।