×

कपिल सिब्बल बोले- वो मेरा पैसा लेकर भाग गई, रीता बहुगुणा ने दिया करारा जवाब

aman
By aman
Published on: 22 Oct 2016 2:28 PM IST
कपिल सिब्बल बोले- वो मेरा पैसा लेकर भाग गई, रीता बहुगुणा ने दिया करारा जवाब
X

नई दिल्ली: कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सदस्यता ग्रहण करने के वाली यूपी कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल पर पलटवार किया है। रीता बहुगुणा ने सिब्बल से उनके उस बयान के लिए माफी मांगने को कहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'रीता बहुगुणा ने उनके पैसे नहीं लौटाए थे।'

एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए रीता बहुगुणा जोशी ने शुक्रवार को कहा,' सिब्बल जैसे वरिष्ठ नेता को यह बयान शोभा नहीं देता। यह बयान कांग्रेस नेताओं के वास्तविक चरित्र को दिखता है। यह दिखाता है कि वो किस हद तक नीचे गिर सकते हैं।'

ये भी पढ़ें ...कांग्रेस ने जब कतर दिए 24 साल पुराने पर तो बीजेपी से बांध ली रीता ने सियासी डोर

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें क्या है मामला? ...

किस पैसे की बात कर रहे सिब्बल?

रीता बहुगुणा ने कहा, 'एक कांग्रेस विधायक होने के नाते मैं लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र के लिए यहां के राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल से सांसद फंड की मांग की थी। यह किसी का निजी धन नहीं था।' रीता बहुगुणा ने बताया कि 'मैंने सिब्बल और लखनऊ के डीएम को गुरुवार को बता दिया था कि फंड को निकाल लें और खाते को फ्रीज कर दें। क्योंकि वह अब कांग्रेस पार्टी में नहीं हैं। साथ ही कांग्रेस के विधायक पद से भी इस्तीफा दे रही हैं।'

ये भी पढ़ें ...अपने ही हथियारों से घिरीं रीता बहुगुणा जोशी, सोशल मीडिया में हो रहे हैं तीखे हमले

बेहद शर्मनाक बयान

रीता बहुगुणा ने बताया, 'मैंने बीजेपी ज्वॉइन करने के तुरंत बाद उसी शाम यह पत्र लिखा।' उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल का यह बयान कि वो उनकी व्यक्तिगत धनराशि लेकर भाग गईं, बेहद आपत्तिजनक है।

ये भी पढ़ें ...रीता बहुगुणा ने मिलाया कमल से हाथ, कहा- राहुल ने पार्टी को डुबोया, पीके को ठेके पर दे दी कांग्रेस

आगे की स्लाइड में पढ़ें क्या कहा था रीता बहुगुणा ने ...

बीजेपी की सदस्य बनने के बाद ये कहा था रीता बहुगुणा ने

'यह फैसला लेना मेरे लिए आसान नहीं था, लेकिन राष्ट्रहित और प्रदेश के हित में मैंने यह फैसला बड़ा सोच-समझकर लिया है। राहुल गांधी के बयानों की वजह से देश में पार्टी की साख खराब हुई है। जब पार्टी को हमें ठेके पर देना पड़ रहा हो तो इससे दुर्भाग्यपूर्ण बात और क्या होगी। मैं उत्तर प्रदेश को बदहाली से निकालने के लिए और बीजेपी को स्पष्ट बहुमत दिलाने के लिए अपनी तरफ से जो कर पाऊंगी वो करूंगी। यह मेरा पार्टी से वादा है।' इससे पहले उत्तराखंड के पूर्व सीएम और उनके भाई विजय बहुगुणा ने भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story