×

भाजपा भगाओ-देश बचाओ रैली: तेजस्वी बोले-नीतीश अच्छे 'चाचा' नहीं

Gagan D Mishra
Published on: 27 Aug 2017 9:34 AM GMT
भाजपा भगाओ-देश बचाओ रैली: तेजस्वी बोले-नीतीश अच्छे चाचा नहीं
X
भाजपा भगाओ-देश बचाओ रैली: तेजस्वी ने कहा नीतीश अच्छे 'चाचा' नहीं

पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने रविवार को गांधी मैदान में राजद द्वारा आयोजित 'भाजपा भगाओ-देश बचाओ' रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश हमारे चाचा थे और रहेंगे परंतु वे अच्छा 'चाचा' नहीं हैं। उन्होंने नीतीश के जनता दल (युनाइटेड) को नकली जद (यू) बताते हुए कहा कि असली जद (यू) शरद चाचा का है।

यह भी पढ़ें...लालू की रैली के मंच से तेजस्वी, अखिलेश का नीतीश पर हल्ला-बोल

तेजस्वी ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राजद द्वारा आयोजित 'भाजपा भगाओ-देश बचाओ' रैली में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "नीतीश जी हमारा साथ छोड़कर भले ही चले गए, लेकिन महागठबंधन टूटा नहीं है। असली जद (यू) के नेता हमारे चाचा शरद यादव हैं। हमारे चाचा नीतीश जी की आज से उल्टी गिनती शुरू हो गई है।"

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए युवाओं से कहा, "आप लोग जो 'हर-हर मोदी, घर-घर मोदी' का नारा लगाते थे, वो 'बड़-बड़ मोदी और गड़बड़ मोदी' हैं।"

यह भी पढ़ें...लालू की रैली में समर्थकों ने सड़क पर की हवाई फायरिंग

उन्होंने कहा, "हमारे प्रिय चाचा नीतीश जी और भाजपा की आज से उल्टी गिनती शुरू हो गई।"

उन्होंने कहा, "आप सब लोग जानते हैं कि चाचा नीतीश ने कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुक्त भारत बनाएंगे, लेकिन आज संघ की गोदी में जाकर बैठ गए। 'हे राम' की जगह 'जयश्रीराम' कहने लगे। गांधी जी के हत्यारों के साथ जा

मिले।"

यह भी पढ़ें...रैली से पहले बोले लालू- पलटूराम की वजह से हम सरकार से बाहर

भागलपुर जिले के सृजन घोटाले पर नीतीश पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने सवालिया लहजे में कहा कि आज नीतीश कुमार की अंतरात्मा क्यों नहीं जाग रही है, उनकी नैतिकता कहां गई? तेजस्वी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि हकीकत है कि नीतीश में कोई नैतिकता नहीं है बल्कि वे बैसाखी के सहारे कुर्सी पर बना रहना चाहते हैं।

उन्होंने जार्ज फर्नाडवीस, शरद यादव, लालू प्रसाद यादव का उदाहरण देते हुए कहा, "ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे नीतीश ने ठगा नहीं।"

तेजस्वी ने राज्य में आई बाढ़ के बावजूद जोश और जुनून के साथ रैली में आने के लिए सभी का आभार जताया।

यह भी पढ़ें...जिया हो बिहार के लाला! भगवा को भगाने लालू ने हरे रंग में रंगा पटना

--आईएएनएस

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story