×

तेजस्वी ने नीतीश को बताया भ्रष्टाचार का 'पितामह', लालू बोले- धूल चटा देंगे

aman
By aman
Published on: 10 Sept 2017 5:09 PM IST
तेजस्वी ने नीतीश को बताया भ्रष्टाचार का पितामह, लालू बोले- धूल चटा देंगे
X
तेजस्वी ने नीतीश को बताया भ्रष्टाचार का 'पितामह', लालू बोले- धूल चटा देंगे

भागलपुर: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भ्रष्टाचार का 'भीष्म पितामह' बताया और कहा, कि 'जब तक बिहार की जनता सड़कों पर उतर प्रदर्शन नहीं करेगी तब तक सृजन घोटाले का सच सामने नहीं आएगा।

वहीं, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। कहा, कि 'अगर मीडिया में सृजन घोटाले को लेकर खबर नहीं चलायी गई होती तो मामला आज जनता के सामने उजागर नहीं होता। लालू प्रसाद ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। कहा, कि कालाधन के नाम पर मोदी सरकार ने जनता का सारा पैसा बैंक में जमा करवा लिया।' उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार आरक्षण खत्म करने में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें ...सृजन पर ‘महाभारत’: आज JDU-BJP के खिलाफ हल्‍ला बोलेंगे लालू-तेजस्‍वी

रैली रोकने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल किया

तेजस्वी यादव ने कहा, कि 'राजद की रैली को रोकने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल किया गया।' लालू यादव ने कहा, कि 'सरकारी पैसे के एक-एक रुपए का हिसाब नीतीश कुमार को देना होगा। उन्होंने कहा, हम डरने वाले नहीं हैं। फांसी पर चढ़ जायेंगे, लेकिन धूल चटा देंगे।' राजद सुप्रीमो ने सवाल करते हुए कहा, कि 'नीतीश कुमार, सुशील मोदी और अश्विनी चौबे पर सृजन घोटाला मामले में अब तक मामला दर्ज क्यों नहीं किया गया?

ये भी पढ़ें ...ये दोस्ती… : पार्टी विधायकों के विरोध के बावजूद लालू का साथ नहीं छोड़ेंगे राहुल

नीतीश भ्रष्टाचार के 'भीष्म पितामह' हैं

चर्चित 'सृजन घोटाले' के खिलाफ भागलपुर के सैंडिस कम्पाउंड स्टेडियम में राजद की रैली में सृजन घोटाला मामले को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, कि 'नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं। तेजस्वी बोले, जब तक बिहार की जनता सड़क पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन नहीं करेगी, तब तक इस मामले से पर्दा नहीं उठेगा। इस सभा का नाम 'सृजन के दुर्जनों का विसर्जन' रखा गया है। भागलपुर से ही इस घोटाले की शुरुआत हुई है। सृजन के माध्यम से करीब 2,000 करोड़ का घोटाला हुआ है।

ये भी पढ़ें ...रेलवे होटल डील: CBI ने लालू-तेजस्वी को पूछताछ के लिए समन भेजा

बिहार में सत्ता के नशे में अंधी सरकार

तेजस्वी ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा, कि सत्ता के नशे में आज बिहार की सरकार अंधी हो गई है। नीतीश कुमार, सुशील मोदी, शहनवाज हुसैन, निशिकांत सभी ने मिलकर सृजन के माध्यम से खजाना लूटा। उन्होंने कहा तेजस्‍वी तो एक बहाना था, असली मकसद तो भाजपा के साथ जाना था ताकि जिससे सृजन घोटाले को छुपाया जा सके। तेजस्वी ने कहा, जब हम सरकार में थे तो तो नीतीश को घोटाला करने का मौका नहीं मिल रहा था। उन्‍हें घोटाला करने वाला पार्टनर चाहिए था। इस‍लिए वे बीजेपी के साथ चले गए। नीतीश कुमार से सवाल करते हुए तेजस्‍वी ने पूछा, कि जब सृजन घोटाला हुआ तो कहां गई थी आपकी अंतरात्‍मा। आपको तो इस्‍तीफा देना चाहिए था?

ये भी पढ़ें ...आयकर विभाग ने लालू यादव से पूछा- रैली के लिए कहां से आया पैसा?

'सच सबके सामने आएगा'

सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा, कि 'भले ही थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन सच सबके सामने आयेगा। पहले जब इस मामले में जांच के लिए पत्र लिखा गया था तो नीतीश कुमार ने कार्रवाई क्यों नहीं की। आज सीबीआई को इस मामले में जांच सौंपे जाने की बात कही जा रही है। जबकि सच्चाई है कि सृजन के माध्यम से इतनी बड़ी राशि का गबन किया गया है कि वैसे भी इस मामले की जांच सीबीआई के पास ही जाता। नैतिक जिम्मेदारी का हवाला देते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और सुशील मोदी से अपने पद से शीघ्र इस्तीफा देने की मांग की।'

ये भी पढ़ें ...लालू की रैली में बोले जयंत चौधरी-मोदी ने देश को ठगा है

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story