×

तालिबान संग वार्ता पर विवाद, विदेश मंत्रालय की सफाई आई है

Rishi
Published on: 9 Nov 2018 4:40 PM IST
तालिबान संग वार्ता पर विवाद, विदेश मंत्रालय की सफाई आई है
X

नई दिल्ली : रूस में तालिबान के साथ हो रही वार्ता में इंडिया के शामिल होने के बाद जब विवाद बढ़ा तो सफाई देने के लिए विदेश मंत्रालय सामने आया। मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, मॉस्को बैठक में इंडिया अनाधिकारिक तौर पर शामिल हो रहा है।



यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान में अमेरिका बुरी तरह फेल

रवीश ने कहा, इंडिया अफगानिस्तान में शांति और सुलह के सभी प्रयासों का समर्थन करता है। देश की सुरक्षा और खुशहाली के लिए भारत हमेशा उसके साथ है।

यह भी पढ़ें: कश्मीर पर जागृति शुक्ला के ट्वीट से आया तूफान, ट्विटर ने सस्पेंड किया अकाउंट

नैशनल कॉन्फ्रेंस सुप्रीमो उमर अब्दुल्ला ने इस बैठक को लेकर कहा, सरकार तालिबान के साथ वार्ता में शामिल हो रही है तो जम्मू-कश्मीर में सभी पक्षों के साथ ऐसी वार्ता क्यों नहीं?

यह भी पढ़ें: देश के 12 में से UP के 10 शहर प्रदूषित, लखनऊ की हवा दिल्ली से भी ज्यादा जहरीली

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story