×

भागवत के बयान पर भड़के ओवैसी बोले- आग से खेल रहा है संघ

Gagan D Mishra
Published on: 24 Nov 2017 8:41 PM IST
भागवत के बयान पर भड़के ओवैसी बोले- आग से खेल रहा है संघ
X
राममंदिर पर भागवत के बयान पर भड़के ओवैसी- आग से खेल रहा है संघ

नई दिल्ली: कर्नाटक के उडुपी में चल रही धर्म संसद में राम मंदिर पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा है कि इस तरह के वक्तव्य से साफ संदेश जा रहा है कि संघ खुद को सुप्रीम कोर्ट मान बैठा है। असद्दुदीन ओवैसी ने कहा कि ये काफी संवेदनशील मसला है और आरएसएस आग से खेल रहा है।

यह भी पढ़ें...धर्म संसद में भागवत- रामजन्म भूमि पर उसी पत्थर से बनेगा मंदिर

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन चीफ ओवैसी ने कहा कि राम मंदिर बनाने को लेकर भागवत का यह बयान घृणित है।

उन्होंने कहा कि, 'मोहन भागवत का बयान बेहद ही आपत्तीजनक है, इससे साफ संदेश जाता है कि आरएसएस सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानता है। यह बहुत ही नाजुक मामला है और आरएसएस इस मुद्दे पर आग से खेल रहा है।'

उन्होंने कहा, 'मैं आशा करता हूं कि सुप्रीम कोर्ट इस बयान पर संज्ञान लेगा, जिसका दावा संघ परिवार कर रहा है।'

ओवैसी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट इस पर उचित कदम उठाएगा।

यह भी पढ़ें...अयोध्या विवाद : तो क्या विवादित जमीन पर बनेगी मस्जिद-ए-अमन !

बता दें, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आज धर्म संसद के मुख्य भाषण में कहा था कि राम मंदिर उसी जमीन पर उसी पत्थर से ही बनेगा।

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story