×

RSS नेता इंद्रेश कुमार- बीफ खाना बंद कर दें तो रुक जाएगी मॉब लिंचिंग

Manali Rastogi
Published on: 24 July 2018 10:09 AM IST
RSS नेता इंद्रेश कुमार- बीफ खाना बंद कर दें तो रुक जाएगी मॉब लिंचिंग
X

रांची: मॉब लिंचिंग की बहस के अखाड़े में अब आरएसएस भी उतर आयी है।देश में चौतरफा हो रही बयानबाजियों के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने कहा है कि अगर लोग बीफ खाना बंद कर दें तो देश में मॉब लिंचिंग रुक जाएगी।अलवर में रकबर खान की हत्या पर उपजे सवालों के जबाब में आरएसएस के नेता इंद्रेश कुमार ने मॉब लिंचिंग पर अपने विचार बताए। राजस्थान के अलवर में गोतस्करी के आरोप में हुई रकबर खान की हत्या पर पूछे गए सवाल के जवाब में इंद्रेश कुमार ने यह बात कही।

यह भी पढ़ें .....“मॉब लिंचिंग” रोकने के उपाय खेजेगी ये समिति, बताएगी भीड़तंत्र कैसे रूके

आरएसएस की ओर से मुस्लिमों के बीच काम काम करने वाले राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार ने कहा कि मॉब लिंचिंग का स्वागत नहीं किया जा सकता है। अगर लोग गाय का मीट खाना बंद कर दें तो ऐसे अपराध रुक जाएंगे।

इंद्रेश कुमार ने कहा, ' किसी भी भीड़ की हिंसा वो आपके घर की ,मोहल्ले की, जाति की, पार्टी की हो, वो कभी भी अभिनंदनीय नहीं हो सकती। परंतु, दुनिया के जितने भी धर्म है, उनके किसी एक धर्म स्थल पर बता दो की गाय का वध होता है।

उन्होंने कहा कि दुनिया का ऐसा कोई भी धर्म नहीं है जो गोहत्या की इजाजत देता हो। इंद्रेश कुमार ने दावा किया कि इस्लाम से लेकर ईसाई धर्म के अंदर गोहत्या की कोई जगह नहीं है।

यह भी पढ़ें .....Survey: अफवाहों पर जुटती है भीड़, 52% लोग बन जाते हैं ‘मॉब लिंचिंग’ का शिकार

इसके पहले बीजेपी नेता विनय कटियार ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मुस्लिम गाय को छूने से पहले कई बार सोचें। यह इस देश के करोड़ों लोगों की भावना का प्रश्न है।





Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story