×

पंजाब: विधानसभा में हंगामा, मार्शल से धक्का-मुक्की में 4 AAP विधायक बेहोश

aman
By aman
Published on: 22 Jun 2017 1:27 PM IST
पंजाब: विधानसभा में हंगामा, मार्शल से धक्का-मुक्की में 4 AAP विधायक बेहोश
X
पंजाब: विधानसभा में हंगामा, सुरक्षाकर्मियों से धक्कामुक्की में 4 AAP विधायक बेहोश

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा में गुरुवार (22 जून) को जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान सदन की मुख्य विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्यों ने अपने दो निलंबित साथियों की विधानसभा में एंट्री की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। नाराज स्पीकर ने विपक्षी दल आप के सभी विधायकों को सदन से बाहर करने का आदेश दिया।

बस, विधानसभा स्पीकर के इतना कहने की देर थी कि सुरक्षाकर्मियों और आप विधायकों के बीच जमकर हाथापाई हुई। इस दौरान आप के चार विधायक बेहोश हो गए। स्पीकर के आदेश के बाद मार्शलों ने आप के विधायकों को जबरन सदन से बाहर कर दिया।

इसलिए निलंबित हुए थे आप विधायक

गौरतलब है कि दो दिन पहले आप के दो विधायकों सुखबीर खेरा और सिमरनजीत सिंह बैंस को स्पीकर ने सदन से निलंबित कर दिया था। सुखबीर खेरा सदन में जारी हंगामे को दिखाने के लिए फेसबुक लाइव कर रहे थे, जबकि बैंस ने किसानों के मुद्दे पर बहस करते हुए स्पीकर को टारगेट कर कुछ कागज उनकी ओर उछाले थे। इसी से नाराज स्पीकर ने आप के दोनों विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया।

सदन में घुसने की कोशिश की

आप के निलंबित दोनों विधायकों ने गुरुवार को विधानसभा में घुसने की कोशिश। इसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ। आप विधायक स्पीकर से मांग कर रहे थे कि निलंबित दोनों विधायकों का निलंबन खत्म किया जाएं।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story