×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बेहोश हुए कपिल मिश्रा, उसके पहले बोले- केजरीवाल का कॉलर पकड़ तिहाड़ भिजवाऊंगा

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आज रविवार को अरविंद केजरीवाल पर एक भी जवाबा वार किया। केजरीवाल पर पर्दे के पीछे काले काम करने का आरोप लगाया।

sujeetkumar
Published on: 14 May 2017 11:43 AM IST
बेहोश हुए कपिल मिश्रा, उसके पहले बोले- केजरीवाल का कॉलर पकड़ तिहाड़ भिजवाऊंगा
X

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आज रविवार (14 मई) को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर वार किया, और कहा कि मैं केजरीवाल का कॉलर पकड़कर तिहाड़ जेल भिजवाऊंगा। उन्होंने केजरीवाल पर पर्दे के पीछे काले काम करने का आरोप लगाया है। साथ ही ये दावा किया कि फर्जी लोगों के नाम से पार्टी के लिए फंड लिया गया।

कपिल ने केजरीवाल पर ब्लैक मनी को व्हाइट करने का भी आरोप लगाया। कपिल मिश्रा अचानक से प्रेस कांफ्रेंस के बीच बेहोश हो गए। जिन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया है। बात दें कि वह अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पिछले चार दिनों से अनशन पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि आप के पांच नेताओं की विदेश यात्रा का ब्यौरा सार्वजनिक हो ।

आप के अकाउंट में 2014-15 में 65 करोड़ रुपए

कपिल ने आम आदमी पार्टी का 2013-14 का खाता दिखाया। कपिल ने दावा किया कि चुनाव आयोग को पार्टी फंड की गलत जानकारी दी गई। आप के अकाउंट में 2014-15 में 65 करोड़ रुपए थे। लेकिन पार्टी ने चुनाव आयोग को 32 करोड़ की जानकारी दी। वहीं वेबसाइट पर 27 करोड़ का चंदा दिखाया गया। कपिल ने दावा किया कि इस दौरान 461 बोगस एंट्रियां भी पाई गईं।

कंपनी का पता नहीं

फर्जी कंपनियों ने आप पार्टी को 2 करोड़ का चंदा दिया।अरविंद केजरीवाल ने बोला कि उन्हें इस कंपनी का नहीं पता। जबकि सच ये है कि उनके साथ रहने वाले लोगों की कंपनियां हैं।

पैसा पार्टी को चंदे के रूप में दिए जा रहे

कपिल मिश्रा ने आप के विधायक शिवचरण गोयल पर फर्जी कंपनी बनाने का आरोप लगाया। कपिल ने दावा किया कि शिवचरण और उनकी पत्नी की कई फर्जी कंपनियां हैं, जिनके जरिए उन्होंने आप को काला धन दिया। ये फर्जी कंपनियां एक चेन में काम कर रही थीं और हवाला का पैसा पार्टी को चंदे के रूप में दिए जा रहे थे। कपिल ने महरौली आप विधायक नरेश यादव की पत्नी की फर्जी कंपनी में इंवेस्ट करने का आरोप लगाया।



\
sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story