TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

संदीप ने सर्जिकल स्‍ट्राइक को बताया ‘नाटकीय प्रदर्शन’, सरकार पर निशाना

aman
By aman
Published on: 1 Jan 2018 3:13 PM IST
संदीप ने सर्जिकल स्‍ट्राइक को बताया ‘नाटकीय प्रदर्शन’, सरकार पर निशाना
X
संदीप दीक्षित ने सर्जिकल स्‍ट्राइक को बताया ‘नाटकीय प्रदर्शन’, सरकार पर भी निशाना

नई दिल्ली: कांग्रेसी नेताओं की ओर से सर्जिकल स्‍ट्राइक को लेकर विवादास्‍पद बयान देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। इस कड़ी में अब नया नाम जुड़ा है कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का। संदीप ने सर्जिकल स्‍ट्राइक को ‘नाटकीय प्रदर्शन’ बताया है। बता दें कि संदीप ने इससे पहले भी विवादित बयान देकर पार्टी की मुश्किलें बढ़ाईं थीं। अपने ताजा बयान में संदीप दीक्षित ने कहा, कि 'सेनाओं को सुरक्षित रखना इस सरकार के बस की बात नहीं है।'

संदीप दीक्षित ने अपने हालिया बयान के जरिए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, कि 'एक बात तो साबित हो गई है कि सरकार की नीति खासकर 'सर्जिकल स्‍ट्राइक' पर इनके जो नाटकीय प्रदर्शन रहे हैं, उसका कोई असर नहीं हो पाया है। हमें दूसरे तरीके से सोचना पड़ेगा। मुझे नहीं लगता कि सेनाओं को सुरक्षित रख पाना सरकार के बस की बात है।’

ये भी पढ़ें ...कांग्रेस लीडर संदीप दीक्षित ने पहले आर्मी चीफ को बोला- सड़क का गुंडा, फिर मांगी माफी



दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित का यह बयान ऐसे समय आया है जब पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ को निशाना बनाया है। इस हमले में पांच भारतीय जवान शहीद हुए हैं। देश में इस हमले को लेकर गुस्सा है। दूसरी तरफ, घाटी में सुरक्षा बलों पर लगातार हमले हो रहे हैं। हालांकि, घाटी में सक्रिय आतंकियों पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत अब तक दर्जनों आतंकियों का खात्मा किया जा चुका है।

सेनाध्‍यक्ष की तुलना 'गली के गुंडों से की थी

बता दें, कि ये वही संदीप दीक्षित हैं जिहोने जून 2017 में सेनाध्‍यक्ष की तुलना 'गली के गुंडों से की थी। इसको लेकर काफी विवाद हो गया था। यहां तक कि कांग्रेस ने भी संदीप दीक्षित के बयान से किनारा कर लिया था।

ये भी पढ़ें ...सेना प्रमुख पर टिप्पणी : कांग्रेस वाले दीक्षित जी को राहुल ने सही से दिया समझा



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story