×

यूपी ATS की पूछताछ में आतंकी संदीप उर्फ आदिल ने किये कई सनसनीखेज खुलासे

Rishi
Published on: 12 July 2017 5:46 PM IST
यूपी ATS की पूछताछ में आतंकी संदीप उर्फ आदिल ने किये कई सनसनीखेज खुलासे
X

लखनऊ : जम्मू कश्मीर में गिरफ्तार मुजफ्फरनगर यूपी के संदीप कुमार शर्मा उर्फ आदिल से यूपी एटीएस की टीम कश्मीर में अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ पूछताछ कर रही है। ये जानकारी देते हुए, यूपी एटीएस के आईजी असीम अरुण ने बताया कि पूछताछ के दौरान यूपी एटीएस की टीम को संदीप शर्मा उर्फ आदिल से कई सनसनीखेज जानकारी मिली हैं।

असीम अरुण कहते हैं, आदिल ने बताया कि वह लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के साथ वेपन ट्रेनिंग का प्रशिक्षण ले चुका है। तथा लश्कर के साथ उनके वाहन ड्राइविंग का कार्य भी करता था।

पूछताछ में संदीप उर्फ आदिल ने बताया

3 जून 2017 को काजीगुंड मे आर्मी कानबाई के ऊपर हमला।

13 जून 2017 को अनंतनाग से जस्टिस निवास गार्ड पोस्ट से हथियार लूटने की घटना। 16 जून 2017 को पुलिस पार्टी के ऊपर अच्छबाल मे हुए हमले में वाहन चलाना, तथा फायरिंग करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।यूपी एटीएस टीम को संदीप शर्मा उर्फ आदिल से यह भी जानकारी मिली, कि वह कई बार रोके टोके जाने पर संदीप शर्मा नाम बताकर तथा इसी नाम से बनी हुई आईडी को दिखाकर संदेह न होने का लाभ लेते हुए वह बच भी निकलता था।यूपी एटीएस द्वारा संदीप शर्मा के अन्य किसी भी मामलों में संलिप्तता के बारे में जानकारी हेतु पूछताछ की जा रही है।

यूपी एटीएस की टीम का नेतृत्व उपनिरीक्षक सचिन कुमार कर रहे हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story