×

शशिकला होंगी तमिलनाडु की नई CM, पनीरसेल्वम ने पद से दिया इस्तीफा

aman
By aman
Published on: 5 Feb 2017 3:21 PM IST
शशिकला होंगी तमिलनाडु की नई CM, पनीरसेल्वम ने पद से दिया इस्तीफा
X

चेन्नई: तमिलनाडु में सियासत की तस्वीर तेजी से बदलने लगी है। इन्हीं बदले हालातों के बीच ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव वीके शशिकला को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। शशिकला अब तमिलनाडु में सीएम का पद संभालेंगी। वह ओ पनीरसेल्वम की जगह लेंगी। सेल्वम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

ये भी पढ़ें ...स्वामी बोले- AIADMK की कमान शशिकला के हाथों में जाएगी, सेल्वम तो बस मोहरा थे

बता दें कि एआईएडीएमके पार्टी में उपजे सत्ता विवाद को सुलझाना चाहता है। इसी के तहत रविवार (5 फरवरी) को चेन्नई में पार्टी दफ्तर पर विधायकों की बैठक हुई। इसमें सीएम पनीरसेल्वम ने शशिकला को विधायक दल का नेता बनाने का प्रस्ताव दिया था जिसे बहुमत से स्वीकार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें ...सीएम पद से हटाए जा सकते हैं पन्नीरसेल्वम, शशिकला संभाल सकती हैं तमिलनाडु की कमान



स्टालिन ने जताई थी आपत्ति

इससे पहले शशिकला के तमिलनाडु के सीएम पद पर ताजपोशी की अटकलों के बीच विपक्षी दल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने तीखी आपत्ति जताई थी। स्टालिन ने कहा था 'तमिलनाडु के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के घर-परिवार के सदस्यों को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट नहीं दिया था।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story