×

GOOD NEWS: SBI ने NEFT और RTGS शुल्क 75 फीसदी तक घटाया

देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (एनईएफटी) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) लेनदेन के शुल्क में 75 फीसदी तक कटौती की है, जो 15 जुलाई से लागू होगी।

tiwarishalini
Published on: 13 July 2017 3:56 PM IST
GOOD NEWS: SBI ने NEFT और RTGS शुल्क 75 फीसदी तक घटाया
X
GOOD NEWS: SBI ने NEFT और RTGS शुल्क 75 फीसदी तक घटाया

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (एनईएफटी) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) लेनदेन के शुल्क में 75 फीसदी तक कटौती की है, जो 15 जुलाई से लागू होगी।

बैंक द्वारा गुरुवार को जारी बयान में कहा गया कि शुल्क में की गई यह कटौती बैंक की इंटरनेट बैंकिंग (आईएनबी) और मोबाइल बैंकिंग (एमबी) सेवा द्वारा किए गए लेनदेन पर लागू होगी।

एसबीआई के प्रबंध निदेशक (एनबीजी) रजनीश कुमार ने कहा, "यह हमारी रणनीति और सरकार द्वारा डिजिटल अर्थव्यवस्था पर जोर दिए जाने के अनुरूप है। एनईएफटी और आरटीजीएस लेनदेन पर शुल्क घटाकर हमने इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग को बढ़ावा देने की दिशा में एक और कदम उठाया है।"

एसबीआई ने हाल ही में आईएमपीएस के जरिए एक हजार रुपए तक के फंड ट्रांसफर पर से शुल्क हटा दिया था। 31 मार्च, 2017 तक एसबीआई के कुल 3.27 करोड़ इंटरनेट बैंकिंग ग्राहक और 2 करोड़ मोबाइल बैंकिंग ग्राहक थे।

--आईएएनएस

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story