×

जनवरी तक रहेगी कैश लिमिट, ATM के बाहर लाइनों के छटने के आसार नहीं

By
Published on: 23 Dec 2016 12:07 PM IST
जनवरी तक रहेगी कैश लिमिट, ATM के बाहर लाइनों के छटने के आसार नहीं
X

नई दिल्ली: नोटबंदी के 44 दिन बीत चुके हैं लेकिन एटीएम मशीनों के बाहर लगी लंबी लाइनें खत्म नहीं हो रहीं। एटीएम में अब भी 2500 कैश लिमिट बरकरार है देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया(एसबीआई) की माने तो अभी एटीएम की लिमिट बरकरार रहेगी।

RBI का डाटा खंगालने के बाद SBI का अनुमान

स्टेट बैंक आॅफ इंडिया (एसबीआई) ने रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया (आरबीआई) के पिछले 6 साल का डाटा खंगाला है। इससे एसबीआई ने यह जानने की कोशिश की है कि देश में हर महीने कितने कैश की आवश्यकता होती है।

एटीएम में है कितने पैसों की जरूरत

-एक एटीएम से हर आदमी महीने में 3143 रुपए निकालता है।

-इस औसत से हर दिन एक आदमी पर 103 रुपए की जरूरत है।

-देश में कुल 2 लाख 16 हजार 216 एटीएम मशीने हैं।

-देश में अभी 77 करोड़ एटीएम कार्ड हैं।

-इस हिसाब से देश के एटीएम में करीब 8000 करोड़ की आवश्यकता है।

बाजार में लाना पड़ेगा 75% कैश

कैश की किल्लत को दूर करने के लिए कम से कम 75 फीसदी रुपया बाजार में लाना पड़ेगा। इतना ही नहीं नई रकम जो लोग बैंकों से निकाल रहे हैं उसे भी जमा करें, तब कैश की किल्लत दूर होगी और एटीएम में लाइन बिल्कुल खत्म हो जाएगी।

Next Story