TRENDING TAGS :
जजों का नियुक्ति मामला: SC ने केंद्र को झटका देते हुए 43 नामों को फिर भेजा
नई दिल्ली: हाईकोर्ट के जजों के नियुक्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार के बीच तकरार और बढ़ गई है। कोर्ट ने केंद्र को हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति के लिए 43 की नियुक्ति के आदेश दिए और कहा कि तीन हफ्ते में केंद्र नियुक्ति दे। सर्वोच्च न्यायालय के केंद्र की इन जजों की नियुक्ति पर विचार करने की दलील खारिज कर दी है। केंद्र ने इस सूची को वापस भेजा था।
ये भी पढ़ें ...HC: अभी खाली रहेंगे जजों के आधे पद, केंद्र ने SC को वापस किए 43 नाम
गौरतलब है कि पिछली सुनवाई में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि नए जजों की नियुक्ति की कोई फाइल सरकार के पास नहीं है। 77 सिफारिशों में से 34 जजों की नियुक्तियां कर दी गई हैं। जबकि 43 सिफारिशों को दोबारा देखने के लिए कोलेजियम को भेजा गया है।
ये भी पढ़ें ...SC की मोदी सरकार को फटकार, कहा- क्यों न कोर्ट में लगा दिया जाए ताला ?