TRENDING TAGS :
केंद्र सरकार को SC का बड़ा झटका, देशभर में जारी रहेगी पशु बिक्री
सुप्रीम कोर्ट ने पशु बिक्री बैन के मुद्दे पर केंद्र सरकार को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने इस संबंध में जारी केंद्र के नोटिफिकेशन पर देशभर में रोक लगाने के मद्रास हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है। मं
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने पशु बिक्री बैन के मुद्दे पर केंद्र सरकार को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने इस संबंध में जारी केंद्र के नोटिफिकेशन पर देशभर में रोक लगाने के मद्रास हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है। मंगलवार (11 जुलाई) को मामले की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जेएस खेहर और डीवाई चंदचूड़ की बेंच ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार इस अधिसूचना के नियमों में बदलाव नहीं करती, तब तक रोक बनी रहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार जब दोबारा नोटिफिकेशन जारी करे तो लोगों को पर्याप्त वक्त दिया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें ... पशु बिक्री बैन पर अपना फैसला वापस ले मोदी सरकार, नहीं तो मरीना बीच जैसा होगा प्रदर्शन
कोर्ट का फैसला
-कोर्ट ने यह साफ किया कि केंद्र के नोटिफिकेशन पर यह रोक पूरे देश में वैध होगी।
-सुप्रीम कोर्ट का रुख जानने के बाद केंद्र सरकार ने भी अपना रुख नरम करते हुए कोर्ट में कहा, 'हमें मामले का पूरा ज्ञान है और हम अधिसूचना के विभिन्न सुझावों पर विचार कर रहे हैं।
-सुझावों पर विचार करने के बाद नोटिफिकेशन में संशोधनों को फिर से अधिसूचित किया जाएगा।'