×

मुंबई में भारी बारिश ने फिर ढहाया कहर, बुधवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद

Gagan D Mishra
Published on: 20 Sept 2017 12:05 AM IST
मुंबई में भारी बारिश ने फिर ढहाया कहर, बुधवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद
X
मुंबई में भारी बारिश ने फिर ढहाया कहर, बुधवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद

मुंबई: मायानगरी और उसके उपनगरीय क्षेत्रो में भारी बारिश के चलते की आशंका के चलते सरकार ने बुधवार को सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश जारी किया है । महाराष्ट्र सरकार के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने आदेश जारी करते हुए कहा कि मुंबई में बुधवार को भारी बारिश होने की आशंका के चलते सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का फैसला लिया है ।

आर्थिक राजधानी में मंगलवार को हुई भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ा दी हैं। कई निचले इलाकों में पानी भरने में यातायात प्रभावित दिखा। मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन भी इस बारिश की मार से प्रभावित दिखी।

यह भी पढ़ें...मुंबई एअरपोर्ट में टला बड़ा हादसा, लैंडिंग के दौरान फिसला स्पाइसजेट का विमान

मुंबई के बोरिवली, कांदिवली, अंधेरी, भांडुप और दक्षिणी मुंबई में हो रही तेज बारिश कहर ढहा रही है। बीएमसी की माने तो उनका कहना है कि वह भारी बारिश से उत्पन्न होने वाली हर समस्या से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है । बतादें, मौसम विभाग ने रविवार को ही मुंबई में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की थी ।

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story