×

अमेरिका ईरान को तब तक निचोड़ेगा जबतक गुठली न चीखने लगे

Rishi
Published on: 13 Nov 2018 5:47 PM IST
अमेरिका ईरान को तब तक निचोड़ेगा जबतक गुठली न चीखने लगे
X

नई दिल्ली : ईरान पर आर्थिक और व्यापारिक प्रतिबंध लगा कर भी अमेरिका का मन नहीं भरा है। अब अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने कहा, उनका देश ईरान को इतना निचोड़ देगा कि उसके अंदर केवल गुठली ही बची रह जाएगी।

बोल्टन ने सिंगापुर में कहा, मुझे लगता है कि ईरान की सरकार वास्तविक दबाव में है और हमारा उद्देश्य उन्हें निचोड़ कर रख देना है।

उन्होंने कहा एक कहावत है, तब तक निचोड़ो जब तक की गुठली न चीखने लगे।

बोल्टन ने कहा हम प्रतिबंधों को और बढ़ाने जा रहे हैं।

ये भी देखें :पीएम मोदी ने बनारस आने से पहले माहौल बना दिया है, तस्वीरें ट्वीट कर दी हैं

ये भी देखें :Chhath Puja 2018: इंटरनेट पर छाए हुए हैं छठ के ये गीत, धमाल मचा रहा पीएम मोदी पर बना ये गाना

ये भी देखें :लोक भवन के सामने सामने पीड़ित महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

ये भी देखें :यूपी कैबिनेट: इलाहाबाद और फैजाबाद मंडल का नाम भी बदला

ये भी देखें :सबरीमाला संरक्षण रथयात्रा आज होगी समाप्त, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहुंच सकते है मंदिर

इन देशों को मिली है अस्थाई छूट

अमेरिका ने ईरान पर लगाए गए प्रतिबंधों से भारत, चीन, दक्षिण कोरिया, जापान, इटली, ग्रीस, ताइवान और तुर्की को छूट दी है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story