TRENDING TAGS :
राम जेठमलानी बोले- केजरीवाल मेरे गरीब क्लाइंट, फीस नहीं दे सकते तो फ्री में लड़ूंगा केस
राम जेठमलानी ने कहा कि यदि दिल्ली सरकार या दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दोनों ही उनकी फीस देने में नाकामयाब रहे तो मैं केजरीवाल को अपना गरीब क्लाइंट समझ कर ये केस लड़ूंगा।
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील राम जेठमलानी ने मंगलवार (04 अप्रैल) को कहा कि मैं केवल अमीरों से फीस लेता हूं। गरीबों के लिए मैं फ्री में काम करता हूं। ये सब अरूण जेटली द्वारा किया गया है जो मेरे क्रॉस-एग्जामिनेशन से डरे हुए हैं। इसके साथ ही राम जेठमलानी ने कहा कि यदि दिल्ली सरकार या दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दोनों ही उनकी फीस देने में नाकामयाब रहे तो मैं केजरीवाल को अपना गरीब क्लाइंट समझ कर ये केस लड़ूंगा।
यह भी पढ़ें ... केजरीवाल को HC से झटका, नहीं मिलेगी जेटली के बैंक खातों की जानकारी, याचिका में कोई दम नहीं
दरअसल पिछले साल आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) में वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया था। जेटली 13 साल तक डीडीसीए के प्रेसिडेंट रहे थे, 2013 में पद छोड़ दिया था।
यह भी पढ़ें ... फिर बढ़ी मुसीबत, कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ तय किए मानहानि के आरोप
आरोपों पर जेटली ने केजरीवाल और आप के 5 नेताओं (राघव चड्ढा, कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह और दीपक वाजपेई) के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में क्रिमिनल केस और हाईकोर्ट में मानहानि का सिविल केस दायर किया है।
अगली स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
वित्त मंत्री अरुण जेटली के ऊपर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाने के मामले में अरविंद केजरीवाल मानहानि का केस झेल रहे हैं। केस में केजरीवाल की पैरवी देश के जाने-माने वकील राम जेठमलानी कर रहे हैं। राम जेठमलानी अब तक केजरीवाल की तरफ से ग्यारह बार पेश हुए हैं।
यह भी पढ़ें ... जेटली बोले- आजकल के चुनाव में गणित काम नहीं आता, हम सब से ज्यादा समझदार देश का मतदाता
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर आप और केजरीवाल पर जनता के पैसों को केस लड़ने के लिए जेठमलानी को दिए जाने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल इस मामले पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं। मैं उन्हें इस मामले में बहस की चुनौती देता हूं।
जेठमलानी ने केस लड़ने के लिए केजरीवाल को 3.42 करोड़ रुपए का बिल भेजा है। कथित तौर पर केजरीवाल की तरफ से केस लड़ रहे जेठमलानी ने रिटेनरशीप के लिए एक करोड़ रुपए और उसके बाद प्रति सुनवाई 22 लाख रुपए फीस रखी है। इस तरह उनकी कुल फीस 3.42 करोड़ रुपए हो गई।
दिल्ली के एलजी अनिल बैजल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के वकील के बिलों पर सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार से सलाह मांगी है।