×

सेंसेक्स 344 अंक टूटकर 33,690 पर हुआ बंद, निफ्टी 100 प्वाइंट फिसला

Rishi
Published on: 25 Oct 2018 5:05 PM IST
सेंसेक्स 344 अंक टूटकर 33,690 पर हुआ बंद, निफ्टी 100 प्वाइंट फिसला
X

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 343.87 अंकों की गिरावट के साथ 33,690.09 पर और निफ्टी 99.85 अंकों की गिरावट के साथ 10,124.90 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 255.36 अंकों की गिरावट के साथ 33,778.60 पर खुला और 343.87 अंकों या 1.01 फीसदी गिरावट के साथ 33,690.09 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,838.76 के ऊपरी और 33,553.18 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 80.91 अंकों की गिरावट के साथ 13,884.84 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 134.95 अंकों की गिरावट के साथ 13,603.37 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 89.7 अंकों की गिरावट के साथ 10,135.05 पर खुला और 99.85 अंकों या 0.98 फीसदी गिरावट के साथ 10,124.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,166.60 के ऊपरी और 10,079.30 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही, जिसमें दूरसंचार (2.90 फीसदी), रियल्टी (1.79 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.59 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.49 फीसदी) और वित्त (1.33 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें…रिश्वतखोरी : सीबीआई के डीएसपी देवेंद्र 7 दिनों की CBI हिरासत में

FIR निरस्त करने के लिए अस्थाना ने किया हाईकोर्ट का रुख

ये भी पढ़ें…देश की सबसे बड़ी पुलिस फोर्स व प्रतिष्ठित जांच एजेंसी सीबीआई सबसे बुरे दौर में

लाल निशान में खुले शेयर बाजार

देश के शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.30 बजे 278.13 अंकों की गिरावट के साथ 33,755.83 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 83.60 अंकों की कमजोरी के साथ 10,141.15 पर कारोबार करते देखे गए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 255.36 अंकों की गिरावट के साथ 33,778.60 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 89.7 अंकों की कमजोरी के साथ 10,135.05 पर खुला।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story