TRENDING TAGS :
शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 114 अंक ऊपर
मुंबई: देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 114.19 अंकों की तेजी के साथ 35,378.60 पर और निफ्टी 42.60 अंकों की तेजी के साथ 10,699.90 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 79.8 अंकों की तेजी के साथ 35,378.60 पर खुला और 114.19 अंकों या 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 35,378.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,445.21 के ऊपरी और 35,195.63 के निचले स्तर को छुआ।
ये भी देखें: योगी कैबिनेट ने लिए कई अहम फैसले, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण को मिलेगी रफ्तार
इन 18 शेयरों में रही तेजी
सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही। सनफार्मा (1.79 फीसदी), मारुति (1.72 फीसदी), इंफोसिस (1.44 फीसदी), ओएनजीसी (1.28 फीसदी) और रिलायंस (1.10 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -वेदांता (3.25 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.62 फीसदी), एचडीएफसी (0.56 फीसदी), एसबीआईएन (0.52 फीसदी) और पॉवर ग्रिड (0.40 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 105.96 अंकों की तेजी के साथ 15,441.43 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 69.65 अंकों की गिरावट के साथ 15,990.09 पर बंद हुए।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 11.3 अंकों की तेजी के साथ 10,668.60 पर खुला और 42.60 अंकों या 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 10,699.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,713.30 के ऊपरी और 10,630.25 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में 13 सेक्टरों में तेजी रही। सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में स्वास्थ्य (1.80 फीसदी), दूरसंचार प्रौद्योगिकी (1.07 फीसदी), वाहन (1.00 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.95 फीसदी) और ऊर्जा (0.87 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टरों में धातु (0.27 फीसदी), बैंकिंग सेवाएं (0.19 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.09 फीसदी), दूरसंचार (0.09 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.07 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,348 शेयरों में तेजी और 1,265 में गिरावट रही, जबकि 133 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
ये भी देखें: भारत में वनप्लस6 का ‘रेड एडिशन’ लांच, ख़ास हैं ये फीचर्स