×

बाजार में बहार : सेंसेक्स 718 अंक ऊपर, निफ्टी 221 अंक मजबूत

Rishi
Published on: 29 Oct 2018 12:38 PM GMT
बाजार में बहार : सेंसेक्स 718 अंक ऊपर, निफ्टी 221 अंक मजबूत
X

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 718.09 अंकों की तेजी के साथ 34,067.40 पर और निफ्टी 220.85 अंकों की तेजी के साथ 10,250.85 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 200.57 अंकों की तेजी के साथ 33,549.88 पर खुला और 718.09 अंकों या 2.15 फीसदी तेजी के साथ 34,067.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,154.60 के ऊपरी स्तर और 33,341.80 के निचले स्तर को छुआ।

ये भी देखें : Indonesia plane crash: दिल्ली के भव्य सुनेजा उड़ा रहे थे प्लेन

सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी रही। (आईसीआईसीआई बैंक 10.83 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (8.04 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (7.33 फीसदी), एक्सिस बैंक (5.31 फीसदी) और लार्सन एंड टूब्रो (5.25 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - इंडसइंड बैंक (2.22 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.95 फीसदी), कोटक बैंक (1.85 फीसदी), भारती एयरटेल (1.56 फीसदी) और हिन्दुस्तान यूनीलीवर (0.42 फीसदी)।

ये भी देखें : इंडोनेशिया का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, 188 लोग थे सवार

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 388.07 अंकों की तेजी के साथ 14,258.22 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 280.14 अंकों की तेजी के साथ 13,877.78 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 48.1 अंकों की तेजी के साथ 10,078.10 पर खुला और 220.85 अंकों या 2.20 फीसदी तेजी के साथ 10,250.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,275.30 के ऊपरी और 10,020.35 के निचले स्तर को छुआ।

ये भी देखें : 7 बातें उस Black Box की, जो प्लेन क्रैश के बाद सबसे पहले याद आता है

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही, जिनमें स्वास्थ्य सेवाएं (4.21 फीसदी), रियल्टी (3.77 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (3.66 फीसदी), ऊर्जा (3.33 फीसदी) और औद्योगिक (3.23 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएस में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,815 शेयरों में तेजी और 775 में गिरावट रही, जबकि 163 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

ये भी देखें :इन 5 महिलाओं के साथ भूलकर भी न करें सेक्स, ताउम्र पड़ेगा पछताना!

ये भी देखें : करवा चौथ में सेक्स करना सही है या गलत!

ये भी देखें : काम की बात: फर्स्ट टाइम सेक्स को लेकर महिलाएं सोचती हैं ये तीन बातें

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story