TRENDING TAGS :
'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' पोस्टर में अलगाववादी नेता की तस्वीर, होगी जांच
जम्मू-कश्मीर सरकार ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के पोस्टर में अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी की तस्वीर छपने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर सरकार ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के पोस्टर में अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी की तस्वीर छपने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' पीएम नरेंद्र मोदी के प्रमुख अभियानों में से एक है।
अनंतनाग जिले के ब्रांग ब्लॉक में सामाजिक कल्याण विभाग की बच्चों की देखभाल से संबंधित शाखा द्वारा 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के पोस्टर में दुख्तरान-ए-मिल्लत की नेता आसिया की तस्वीर छापी गई थी। पोस्टर का उद्देश्य उपलब्धियां हासिल करने वाली देश की महिलाओं को दिखाना है।
यह भी पढ़ें ... कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता, गिरफ्त में आई हिंसा फैलाने वाली आसिया अंद्राबी
इस पोस्टर में भारत की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी, मदर टेरेसा, लता मंगेशकर, किरण बेदी और सीएम महबूबा मुफ्ती के साथ अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी की फोटो लगा दी गई है।
इस अभियान की शुरुआत के दौरान बुधवार को कई पुलिस अधिकारी और अन्य स्थानीय अधिकारी मौजूद थे। आसिया अंद्राबी फिलहाल जेल में बंद हैं। अंद्राबी को अलगाववादी गतिविधियों के कारण वर्तमान में जन सुरक्षा अधिनियम के तहत जेल में बंद किया गया है।