×

नेता दलित के घर रोटी खा रहे, क्या चुनाव होने को हैं, अमित शाह ने किया लंच

Rishi
Published on: 23 July 2017 5:52 PM IST
नेता दलित के घर रोटी खा रहे, क्या चुनाव होने को हैं, अमित शाह ने किया लंच
X

जयपुर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार की दोपहर यहां पार्टी के एक दलित कार्यकर्ता के घर भोजन किया, जहां शाह को घर का बना भोजन परोसा गया।

राजधानी जयपुर की सुशील पुरा कॉलोनी में स्थित भाजपा कार्यकर्ता रमेश पचारिया के घर शाह के साथ राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, स्थानीय भाजपा विधायक और कैबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी भी पहुंचे थे।

ये भी देखें: बेस्वाद हुई येदियुरप्पा की इडली, दलित के घर खाया था होटल का खाना

मेहमान भाजपा दिग्गजों का पारंपरिक स्वागत किया गया और उन्हें देखने के लिए पचारिया के घर के चारों ओर सैकड़ों स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा।

भाजपा के एक कार्यकर्ता ने बताया, "शाह ने पचारिया के घर 25-30 मिनट बिताए। शाह को भोजन में चावल, दाल, चपाती, भिंडी की सब्जी, राजस्थान की मशहूर गट्टे की सब्जी, दही और मिठाई परोसी गई।"

ये भी देखें: भाजपा गुजरात विधानसभा चुनाव में कम से कम 150 सीटें जीतेगी : शाह

शाह ने चटाई पर बैठकर भोजन किया और उन्हें दोने-पत्तल में भोजन परोसा गया।

भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ता पचारिया ने कहा कि मेहमानों के लिए खाना उनकी मां बृद्धि ने पकाया।

पचारिया का परिवार साफ तौर पर बेहद खुश नजर आ रहा था। परिवार के एक सदस्य ने कहा, "हमने उनके लिए घरेलू व्यंजन ही पकाए। हमें बेहद खुशी है कि वे हमारे घर आए।"

शाह का तीन दिवसीय जयपुर दौरा रविवार को संपन्न हो गया। शाह ने यह दौरा राज्य में पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूती देने के लिए किया। राजस्थान में अगले विधानसभा चुनाव दिसंबर, 2018 तक होने की उम्मीद है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story