TRENDING TAGS :
शरद यादव ने तोड़ी चुप्पी, बोले- JDU-BJP गठबंधन दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश के फैसले से सहमत नहीं
बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ अपनी पार्टी जनता दल (युनाइटेड) के गठबंधन पर चुप्पी तोड़ते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने सोमवार (31 जुलाई) को इसे 'दुर्भाग्यपूर्ण' करार दिया।
नई दिल्ली: बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ अपनी पार्टी जनता दल (युनाइटेड) के गठबंधन पर चुप्पी तोड़ते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने सोमवार (31 जुलाई) को इसे 'दुर्भाग्यपूर्ण' करार दिया।
शरद यादव ने कहा कि वह जद (यू) अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के इस फैसले से सहमत नहीं हैं। यादव ने संसद के बाहर मीडिया से कहा कि मैं बिहार में लिए गए पार्टी के फैसले से सहमत नहीं हूं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
यह भी पढ़ें ... लालू का नया दांव, नीतीश-मोदी से बदला लेने के लिए शरद को फेंका चारा
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के साथ महागठबंधन तोड़ने के नीतीश के फैसले पर राज्यसभा सदस्य शरद यादव ने कहा, "(2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में) जनादेश इसके लिए नहीं मिला था।"
बता दें कि पटना हाईकोर्ट ने बिहार में जेडीयू और बीजेपी गठबंधन सरकार के गठन को चुनौती देने वाली दो याचिकाएं सोमवार को खारिज कर दीं। सरकारी वकील ने बताया कि कोर्ट ने याचिकाओं को इस आधार पर खारिज कर दिया कि नई सरकार का गठन संवैधानिक प्रक्रियाओं के अनुरूप हुआ है। कोर्ट ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल किया है।
यह भी पढ़ें .... लालू को हाईकोर्ट का बड़ा झटका, नीतीश सरकार के खिलाफ दायर याचिका ख़ारिज