TRENDING TAGS :
एग्जिट पोल पर उछला शेयर बाजार: सेंसेक्स 300 अंक ऊपर, किया सलाम
मुंबई: गुजरात विधानसभा चुनाव पर गुरुवार (14 दिसंबर) की देर शाम विभिन्न खबरिया चैनलों द्वारा दिखाए गए एग्जिट पोल से निवेशकों में भरोसा बढ़ा है। इसका असर शुक्रवार (15 दिसंबर) को घरेलू शेयर बाजार में दिखा। शेयर बाजार आज बढ़त के साथ खुला। इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन घरेलू शेयर बाजार की तेज शुरुआत हुई।
शुक्रवार को सेंसेक्स में जहां 311 अंकों की मजबूती देखने को मिली, वहीं, निफ्टी ने भी 93.90 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार शुरू किया है। सेंसेक्स फिलहाल 33,557.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 10,346.00 के स्तर पर है।
शुरुआती कारोबार में इस्पात, ऑटो और स्टील के शेयरों में तेजी दिखी। फिलहाल अडानी एयरपोर्ट, बजाज ऑटो, हिंडाल्को और टाटा स्टील के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है।
Next Story