TRENDING TAGS :
भावुक PM ने शशिकला और पन्नीरसेल्वम को दी सांत्वना, रोए तो गले लगाया
चेन्नई: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजाजी हॉल में जयललिता को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पीएम मोदी पार्थिव शरीर के सामने कुछ देर हाथ जोड़े खड़े रहे। इस दौरान पीएम ने जयललिता के शव के करीब खड़ी रो रही शशिकला नटराजन के सिर पर हाथ रखे और दिलासा दी। 'अम्मा' के अंतिम दर्शन के दौरान पीएम मोदी भी भावुक दिखे।
इसके बाद तमिलनाडु के नए सीएम पन्नीरसेल्वम भी पीएम से मिलने पहुंचे। इस दौरान पन्नीरसेल्वम अपनी आंसू नहीं रोक सके। पीएम मोदी ने पन्नीरसेल्वम के कंधे पर हाथ रखा और गले लगाकर हिम्मत दी।
पीएम ने अंतिम संस्कार की तैयारियों का लिया जायजा
राजाजी हॉल में मोदी के साथ तमिलनाडु के गवर्नर विद्यासागर राव और केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू भी थे। पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के बाद मोदी मरीना बीच गए। वहां उन्होंने अंतिम संस्कार की तैयारियों का जायजा लिया। गौरतलब है कि मरीना बीच पर एमजीआर मेमोरियल के पास जयललिता का मंगलवार शाम को अंतिम संस्कार होना है।
पहुंच रहे कई दिग्गज
जयललिता के अंतिम संस्कार के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडु, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, केरल के सीएम पिनाराई विजयन, पुड्डुचेरी के सीएम वी नारायणसामी चेन्नई पहुंच रहे हैं। राहुल गांधी सहित कई दिग्गज हस्तियां भी यहां पहुंच रहे हैं।