×

शत्रुघ्न सिन्हा ने चेताया- लालू-नीतीश के बीच का मतभेद लोकतंत्र के लिए सही नहीं

aman
By aman
Published on: 25 Jun 2017 7:03 PM IST
शत्रुघ्न सिन्हा ने चेताया- लालू-नीतीश के बीच का मतभेद लोकतंत्र के लिए सही नहीं
X
शत्रुघ्न सिन्हा ने चेताया- लालू-नीतीश के बीच का मतभेद लोकतंत्र के लिए सही नहीं

पटना: बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने राष्‍ट्रपति चुनाव को लेकर लालू प्रसाद यादव और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बीच जो मतभेद पैदा हुआ है, उस पर ट्वीट करते हुए कहा है कि 'यह एक स्वस्थ लोकतंत्र या बिहार के लिए सही संकेत नहीं है।'

शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट में ये भी लिखा कि 'हालांकि यह मेरा मामला नहीं है। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि हमारे दोस्त और जय प्रकाश नारायण के अनुयायी, विपक्ष के सर्वोच्च नेता और यहां तक कि हमारे अपने बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जदयू और राजद राष्ट्रपति चुनाव के नाम पर अलग-अलग तरीकों से या अलग-अलग दलित कार्ड खेल रही है।'



बीजेपी सांसद ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, कि 'हमारे बिहार के लोगों के हित में, मैं आशा करता हूं, प्रार्थना करता हूं कि 'दरार' नहीं, कोई 'दीवार' नहीं, इस समय दो दोस्तों और सहयोगियों के बीच कोई मतभेद नहीं है।









aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story