TRENDING TAGS :
संसद में बोले शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़- संसद से माफी मांगता हूं, एयर इंडिया से नहीं
नई दिल्ली: शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ गुरुवार (6 अप्रैल) को संसद पहुंचे। एयर इंडिया कर्मी से मारपीट मुद्दे से सुर्ख़ियों में आए गायकवाड़ ने संसद में कहा कि 'मेरे साथ अन्याय हो रहा है। यह एक जनप्रतिनिधि के साथ अन्याय है।' रविंद्र गायकवाड़ ने मीडिया ट्रायल का आरोप भी लगाया।
हालांकि, सासंद ने इस मामले पर संसद से माफी मांग ली है लेकिन एयर इंडिया से माफी मांगने से इनकार किया। इसके बाद शिवसेना के मंत्री अनंत गीते ने मुंबई से विमान नहीं उड़ने देने की धमकी दी।
ये भी पढ़ें ...प्लेन से जाने पर अड़े शिवसेना सांसद गायकवाड़ की निकली हेकड़ी, हारकर पकड़ी ट्रेन
उड्यन मंत्री के खिलाफ नारेबाजी
इस बीच शिवसेना के सांसदों ने उड्यन मंत्री अशोक गजपति राजू के खिलाफ नारेबाजी की। इस मामले ने इतना तूल पकड़ा की बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। अंत में गृहमंत्री राजनाथ सिंह और कपडा मंत्री स्मृति ईरानी आदि को बीच-बचाव में उतरना पड़ा।
ये भी पढ़ें ...प्लेन से जाने पर अड़े शिवसेना सांसद गायकवाड़ की निकली हेकड़ी, हारकर पकड़ी ट्रेन
'मैं एअर इंडिया का बाप हूं'
शिवसेना सांसद ने सांसद में दिए बयान में कहा, कि 'कर्मचारी ने मुझसे कहा कि मैं एअर इंडिया का बाप हूं।' गायकवाड़ ने कहा कि मेरे संवैधानिक अधिकार की संसद रक्षा करें। उन्होंने कहा, 'दिल्ली पुलिस इस मुद्दे पर अटेम्प्ट टू मर्डर का केस कैसे चला सकती है। शिवसेना सांसद बोले, कंपनी ने विवाद के बाद मेरे नाम से सात टिकट निकाले। जब मैं गया ही नहीं तो मरे नाम से टिकट कैसे निकाले गए।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
नहीं कबूली चप्पल मारने की बात
रविंद्र गायकवाड़ ने आगे कहा, 'जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि से दुर्व्यव्हार किया गया है। फ्लाईट में जब कर्मचारी को उन्होंने बताया कि मैं सांसद हूं तो उन्होंने कहा कि तो क्या करूं प्रधानमंत्री नहीं हो ना।' कहा, पहले कर्मचारी ने उन्हें धक्का मारा था, फिर उन्होंने भी उसे धक्का दिया। हालांकि, शिवसेना सांसद ने संसद में कर्मचारी को चप्पल मारने की बात नहीं कबूली। जबकि इससे पहले वो मीडिया से बात करते हुए चप्पल मारने की बात कबूली थी। साथ ही उन्होंने कहा था मैं शिवसेना का सांसद हूं बीजेपी का नहीं।
ये भी पढ़ें ...OMG : गायकवाड़ अकेले बददिमाग सांसद नहीं, ये भी कर चुके हैं एयर स्टाफ से बदतमीजी
शिवसेना सांसदों का हंगामा
गायकवाड़ का बयान सुनने के बाद उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा, 'सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इस मामले में कानून अपना काम करेगा।' उड्डयन मंत्री के इस बयान के बाद लोकसभा में शिवसेना सांसदों ने हंगामा किया। इस वजह से सदन की कार्यवाही थोड़ी देर के लिए स्थगित करनी पड़ी।