TRENDING TAGS :
अविश्वास प्रस्ताव : शिवसेना के कदम से सियासी तापमान बढ़ा
नई दिल्ली : पिछले दो दिनों से इधर उधर ढुलकते हुए अन्त में शिवसेना ने अपना रूख साफ करते हुए ऐलान कर दिया कि वह अविश्वास प्रस्ताव में वोटिंग में हिस्सा नहीं लेगी। संसद में शिवसेना के 18 सांसद है। शिवसेना ने आज सुबह से ही इस बात का संकेत दे रही थी कि वह कोई चौकाने वाला फैसला ले सकती है और सदन आरंभ होने चंद मिनट पूर्व ही पार्टी आपना रूख स्पष्ट करते हुए राजनीतिक गलियारों का तापमान बढ़ा दिया।
यह भी पढ़ें .....अविश्वास प्रस्ताव: संसदीय लोकतंत्र का महत्वपूर्ण दिन आज – PM मोदी
शिवसेना के इस कदम से सत्ताधारी दल को बहुमत सावित करने में कोई कठिनाई होगी
इस पर जोड़ घटाना होले लगा है।
अभी लोकसभा में बीजेपी के बीजेपी के 273 सांसद हैं। कांग्रेस के 48, एआईएडीएमके के 37, तृणमूल कांग्रेस के 34, बीजेडी के 20, शिवसेना के 18, टीडीपी के 16, टीआरएस के 11, सीपीआई (एम) के 9, वाईएसआर कांग्रेस के 9, समाजवादी पार्टी के 7, इनके अलावा 26 अन्य पार्टियों के 58 सांसद है। पांच सीटें अभी भी खाली हैं।