×

खुलासा : पाक आतंकियों ने की शुजात हत्या, पुलिस ने जारी कीं तस्वीरें

Rishi
Published on: 28 Jun 2018 7:25 PM IST
खुलासा : पाक आतंकियों ने की शुजात हत्या, पुलिस ने जारी कीं तस्वीरें
X

श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को कहा कि कश्मीर के जाने-माने पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या की साजिश पाकिस्तान में रची गई और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) ने इस अपराध को अंजाम दिया। पुलिस महानिरीक्षक एस.पी.पानी ने मीडिया से कहा, "यह आतंकवादी अपराध एलईटी द्वारा किया गया और इसकी साजिश पाकिस्तान में रची गई।"

कश्मीर घाटी के पुलिस प्रमुख ने विवरण देते हुए कहा, "जांच में पाया गया है कि शुजात बुखारी के खिलाफ निश्चित सोशल मीडिया मंच पर नफरत, दुर्भावना व धमकी भरे अभियान चलाए जा रहे थे।"

ये भी देखें : Breaking: पत्रकार शुजात बुखारी हत्याकांड का चौथा संदिग्ध श्रीनगर में गिरफ्तार

उन्होंने कहा, "सेवा प्रदाताओं के सहयोग से ठोस साक्ष्य एकत्र किए गए हैं कि नफरत अभियान के पीछे का व्यक्ति एलईटी आतंकवादी संगठन से है और सोशल मीडिया पर पूरी सामग्री पाकिस्तान से डाली गई थी।"

पानी ने कहा कि बुखारी के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण लेख के साथ जुड़ा व्यक्ति श्रीनगर का शेख सज्जाद गुल उर्फ अहमद खालिद है और वह वर्तमान में पाकिस्तान में है।

पुलिस ने शुजात बुखारी को गोली मारने के बाद घटनास्थल से भागने वाले तीन बाइक सवारों की तस्वीर जारी की है। राइजिंग कश्मीर अंग्रेजी दैनिक के संपादक को 14 जून को गोली मारी गई थी।

ये भी देखें : Breaking: श्रीनगर में राइजिंग कश्मीर के एडिटर शुजात बुखारी की गोली मारकर हत्या

आरोपी की पहचान काजीगुंड निवासी मुजफ्फर अहमद उर्फ तल्हा, पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर के नवीद जाट उर्फ हनजुल्ला और बिजबेहरा निवासी आजाद अहमद मलिक उर्फ दादा के रूप हुई है। आजाद दिसंबर 2016 से सक्रिय है, जबकि तल्हा के जनवरी 2018 से सक्रिय है।

हनजुल्ला न्यायिक हिरासत से फरार है।

बुखारी की उनके दो सुरक्षा गार्डो के साथ श्रीनगर शहर के प्रेस एंक्लेव इलाके में हत्या कर दी गई थी।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story