TRENDING TAGS :
इंडिया में इस कदर भाया 'शेप ऑफ यू' गाना, देखा गया 50 करोड़ बार
मुंबई: गायक एड शीरन के हिट गाने 'शेप ऑफ यू' को भारत में वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर 50 करोड़ बार देखा जा चुका है। बयान के मुताबिक, सावन, गाना, हंगामा और विंक जासे ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म इस गाने की लोकप्रियता से हैरान हैं और उन्होंने लोगों में कभी किसी गाने की इतनी मांग नहीं देखी।
यह भी पढ़ें: ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के इन स्टार्स ने फैंस का रिएक्शन जानने के लिए किया ये काम
सोनी म्यूजिक इंडिया के इंटरनेशनल म्यूजिक के प्रमुख अर्जुन शंकालिया ने कहा, "भारत में लोगों में एक पैटर्न देखने को मिल रहा है, वे हिंदी एवं क्षेत्रीय गानों से अंग्रेजी गानों को सुनना पसंद कर रहे हैं।
एड शीरन जैसे कलाकारों ने तो भौगोलिक सीमाओं को तोड़कर दूरदराज के क्षेत्रों में प्रवेश कर लिया है क्योंकि इंदौर, भिलाई, पटियाला और कोच्चि में भी इन्हें सुना जा रहा है। इन इलाकों में एड को बेहद पसंद किया जा रहा है।"
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन को लगता है इस बात से काफी डर
वीडियो सौजन्य: यूट्यूब
-आईएएनएस