TRENDING TAGS :
सोनिया ने राहुल को बताया अपना बॉस, कहा- 2004 के चुनाव की तरह हो तैयारी
नई दिल्ली: पिछले दिसंबर महीने में कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए गए राहुल गांधी को पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपना 'बॉस' बताया और कहा, कि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को उसी तरह काम करना होगा जैसा 2004 के लोकसभा चुनाव में किया था।'
कांग्रेस की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। कार्यकर्ताओं से अपील की, कि 'वो उसी तरह काम करें जैसा मेरे अध्यक्ष रहते किया। क्योंकि अब राहुल मेरे भी बॉस हैं।'
...वैसे ही राहुल का साथ देंगे
सोनिया ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि जिस तरह पार्टी कार्यकर्ताओं ने मेरे अध्यक्ष रहते काम किया, वैसे ही राहुल की अध्यक्षता में काम करेंगे। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष बोलीं, पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव और राजस्थान उपचुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है। उम्मीद है कि आने वाले कर्नाटक चुनावों में भी पार्टी शानदार प्रदर्शन करेगी।'
हर मुद्दे पर सराकर को घेरा
सोनिया ने बजट, 'अर्थव्यवस्था, रोजगार समेत हर मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, 'सरकार की ओर से जो आर्थिक उपलब्धियां गिनवाई जा रही हैं, वह जमीन पर बिल्कुल नहीं दिख रही। वहीं किसानों की हालत देश में खराब होती जा रही है। किसानों के आत्महत्या करने की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।'
2014 की हार हमारे लिए एक झटका थी
सोनिया गांधी ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा, कि 'वह समय से पहले चुनाव के लिए तैयार रहें। अगले एक साल में कई राज्यों के चुनाव का सामना करना है। इसके अलावा केंद्र सरकार पहले लोकसभा चुनाव भी करा सकती है, जिस तरह 2004 में कराया गया था। उन्होंने कहा कि 2014 की हार हमारे लिए एक झटका थी।'
अपनी रणनीति पर काम करना जरूरी
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, कि 'हमें मोदी सरकार की कमियों पर कम बल्कि अपनी रणनीति पर काम करना चाहिए और लोगों को बताना चाहिए। छोटे व्यापारियों की हालत ठीक नहीं है। युवाओं में रोजगार को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। देश में नए रोजगार नहीं बढ़ रहे हैं। लोग अपनी पुरानी नौकरियां भी खोते जा रहे हैं।'सोनिया ने आगे कहा, 'रोजगार के लिए नया इन्वेस्टमेंट होना जरूरी है, लेकिन पिछले चार सालों में ऐसा नहीं हो पाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार जो भी योजनाएं ला रही है वह सभी यूपीए सरकार की हैं। सरकार बस नाम बदलकर उन्हें पेश कर रही है।