TRENDING TAGS :
नरेश अग्रवाल बोले- माल्या की तरह सचिन और रेखा को भी RS से बाहर निकालें
समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि अगर विजय माल्या को राज्यसभा से निकाला जा सकता है तो इन दोनों को क्यों नहीं।
नई दिल्ली: राज्यसभा में मंगलवार (01 अगस्त) को सचिन तेंदुलकर और एक्ट्रेस रेखा की गैरहाजिरी का मुद्दा उठा। समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि अगर विजय माल्या को राज्यसभा से निकाला जा सकता है तो इन दोनों को क्यों नहीं। बता दें कि नरेश अग्रवाल ने मार्च में इन दोनों सांसदों की सदन में गैरहाजिरी का मुद्दा उठाया था।दरअसल, राज्यसभा सांसद बनने के बाद से ही सचिन और रेखा की सदन से गैरमौजूदगी विवादों में रही है।
क्या बोले नरेश अग्रवाल?
-राज्यसभा में 12 मनोनीत सदस्य होते हैं।
-सचिन और रेखा इस सत्र में अब तक एक भी बार संसद नहीं आए।
-ये दोनों विज्ञापनों में काम कर रहे हैं।
-अगर इस सदन से विजय माल्या को निकाला जा सकता है तो इन दोनों सदस्यों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा सकती।
यह भी पढ़ें ... देवी-देवताओं पर नरेश अग्रवाल का राज्यसभा में विवादित बयान, हंगामे के बाद जताया खेद
क्या बोले उप सभापति ?
नरेश अग्रवाल की टिप्पणी पर राज्यसभा के उप सभापति पीजे कुरियन ने कहा कि इन दोनों ने ही छुट्टी ली है। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि ये सदन चाहता है कि सभी सदस्य हर दिन मौजूद रहें।
2012 में राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया गया
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा दोनों को 2012 में राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया गया था। सासंद बनने के बाद करीब 348 दिनों में सचिन सिर्फ 23 दिन और रेखा मात्र 18 दिन ही सदन में मौजूद रहीं। मौजूदा मॉनसून सत्र से भी ये दोनों सदस्य अभी तक नदारद रहे हैं। वहीं पिछले बजट सेशन में भी दोनों सिर्फ एक-एक दिन ही सदन में उपस्थित रहे।