×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अलगाववादियों की रैली के मद्देनजर श्रीनगर में प्रतिबंध, कानून व्यवस्था के लिए लिया गया फैसला

By
Published on: 21 May 2017 9:24 AM IST
अलगाववादियों की रैली के मद्देनजर श्रीनगर में प्रतिबंध, कानून व्यवस्था के लिए लिया गया फैसला
X

श्रीनगर: प्रशासन ने अलगाववादियों द्वारा आहूत रैली के मद्देनजर रविवार को श्रीनगर में कर्फ्यू जैसा प्रतिबंध लगा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि श्रीनगर सहित नोहट्टा, एम.आर.गुंज, खानयार, रैनवाड़ी और सफा कदल के पांच पुलिस थानों के तहत आने वाले क्षेत्रों में प्रतिबंध लगाया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है।"

गौरतलब है कि अलगाववादियों ने दो वरिष्ठ अलगाववादी नेताओं मीरवाइज मौलाना मुहम्मद फारुख और अब्दुल गनी लोन की पुण्यतिथि के मौके पर रविवार को रैली का आह्वान किया है।

मीरवाइज फारुख की 21 मई 1990 को कुछ बंदकूधारियों द्वारा उनके आवास पर हत्या कर दी थी जबकि एक अन्य वरिष्ठ अलगाववादी नेता लोन की 21 मई 2002 को हत्या कर दी गई थी।

अलगाववादियों ने 'हफ्ता-ए-शहादत' नाम से सप्ताहभर के कार्यक्रम का भी ऐलान किया था जो 21 मई को समाप्त हो रहा है।

सौजन्य: आईएएनएस



\

Next Story