TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बेगूसराय में गंगा घाट पर कार्तिक स्नान के दौरान भगदड़, 3 की मौत

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को पटना समेत विभिन्न क्षेत्रों में हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। इस मौके पर मंदिरों में भी पूजा-अर्चना

By
Published on: 4 Nov 2017 11:18 AM IST
बेगूसराय में गंगा घाट पर कार्तिक स्नान के दौरान भगदड़, 3 की मौत
X

पटना: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को पटना समेत विभिन्न क्षेत्रों में हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। इस मौके पर मंदिरों में भी पूजा-अर्चना करने वालों का तांता लगा हुआ है।

पर बिहार के बेगूसराय घाट पर अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए जबकि तीन लोगों की मौत की खबर है। बेगूसराय के सहायक पुलिस अधीक्षक मिथिलेश कुमार ने भगदड़ की घटना से इनकार करते हुए बताया कि अत्यधिक भीड़ होने के कारण अफरा-तफरा का माहौल पैदा हो गया था, जिससे तीन बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: कार्तिक पूर्णिमा व्रत : जानिए आखिर क्या महत्त्व है इस दिन स्नान और दान का?

कहां का है मामला

-घटना चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गंगा घाट की है, जहां पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन अर्धकुंभ मेला चल रहा है।

-बताया जा रहा है कि गंगाघाट पर श्रद्धालुओं के आने और जाने का रास्ता एक ही था, जिसके चलते भीड़ ज्यादा हो गई और भगदड़ मची।

यह भी पढ़ें: कार्तिक पूर्णिमा पर जरूर करें इस मंत्र का जाप, कुछ ही दिनों में मिलेगा लाभ

-जानकारी के अनुसार मृतकों में तीनों बुजुर्ग महिलाएं हैं। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हुई है।

-वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को 4 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है।

-पुलिस अधिकारी कुमार ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। पूरे क्षेत्र में जवानों को तैनात किया गया है।



\

Next Story