TRENDING TAGS :
स्टैंडर्ड ऐंड पूअर्स ने नहीं सुधारी रेटिंग, लेकिन दिए 'अच्छे दिन' के संकेत
नई दिल्ली: वैश्विक ग्लोबल रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड ऐंड पूअर्स यानि एसएंडपी ने इस बार भी भारत की रेटिंग में कोई फेरबदल नहीं किया है। एजेंसी ने भारत की रेटिंग को 'BBB' रखा है। साथ ही आउटलुक स्टेबल दिया है।
हालांकि, स्टैंडर्ड ऐंड पूअर्स ने यह उम्मीद जताई है कि आने वाला समय भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर रहेगा। शुक्रवार (24 नवंबर) को जारी रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई है कि 2018-20 के बीच अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। इसके अलावा विदेशी मुद्रा कोष में वृद्धि बरकरार रहेगी। बता दें, कि इससे पहले मूडीज ने भारतीय रेटिंग में सुधार किया था। यह सुधार 13 साल बाद देखने को मिला था। इसके बाद से ऐसा माना जा रहा था, कि एसएंडपी भी रेटिंग में सुधार कर सकता है।
ये भी पढ़ें ...मूडीज ने भी माना आए ‘अच्छे दिन’, वाजपेयी सरकार के बाद बढ़ाई रेटिंग
साल 2007 में किया था रेटिंग रिवाइज
उल्लेखनीय है, कि स्टैंडर्ड ऐंड पूअर्स ने इससे पहले 2007 में भारत की रेटिंग रिवाइज करते हुए 'BBB' किया था। इसे बॉन्ड्स के लिए सबसे निचले स्तर की इन्वेस्टमेंट ग्रेड रेटिंग माना जाता है। उस समय एजेंसी ने आउटलुक स्थिर रखा था। इसके बाद साल 2009 में एजेंसी ने आउटलुक को 'निगेटिव' श्रेणी में रखा था, जो 2010 में स्थिर रहा। इसके बाद साल 2012 में आउटलुक को नेगेटिव किया, जो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के आने तक स्थिर रहा है।
ये भी पढ़ें ...मूडीज ने बनाया जेटली का ‘मूड’, इशारों-इशारों में दिया यशवंत को जवाब
इससे पहले अमेरिकी रेटिंग्स एजेंसी मूडीज ने 17 नवंबर को भारत की सॉवरन क्रेडिट रेटिंग्स को एक पायदान ऊपर कर दिया था। एजेंसी ने स्टेबल आउटलुक देते हुए भारत की रेटिंग ‘Baa2’ की थी। इससे पहले साल 2004 में भारत की रेटिंग ‘Baa3’ की गई थी।