×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सुरक्षा में सेंधमारी पर SBI ने ब्लॉक किए 6 लाख डेबिट कार्ड, कहीं आपका तो ब्लॉक नहीं

By
Published on: 20 Oct 2016 3:03 AM IST
सुरक्षा में सेंधमारी पर SBI ने ब्लॉक किए 6 लाख डेबिट कार्ड, कहीं आपका तो ब्लॉक नहीं
X

मुंबईः सुरक्षा में सेंधमारी की वजह से देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई ने करीब 6 लाख डेबिट कार्ड ब्लॉक कर दिए हैं। बैंक के मुताबिक एसबीआई के नेटवर्क से बाहर किसी एटीएम से सुरक्षा में सेंध लगी। ऐसा पहली बार हुआ है जब देश में किसी बैंक ने इस पैमाने पर अपने यहां से जारी डेबिट कार्ड ब्लॉक किए हैं।

क्या है मामला?

सिक्योरिटी ब्रीच की वजह एक मालवेयर है। इससे कुछ एटीएम प्रभावित हुए हैं। जब लोग वायरस से प्रभावित एटीएम में कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उनका डाटा चोरी होने की आशंका बढ़ जाती है। बैंक ने अपनी सभी ब्रांच को बताया है कि उनके यहां के किन कस्टमरों के डेबिट कार्ड ब्लॉक किए गए हैं। इन कस्टमरों को जल्दी ही दोबारा डेबिट कार्ड जारी किए जाएंगे। बैंक के मुताबिक कई दूसरे बैंकों को भी इस समस्या का सामना करना पड़ा और ये काफी वक्त से चल रहा है।

क्या है सिक्योरिटी ब्रीच?

सिक्योरिटी ब्रीच का प्रयोग सुरक्षा सम्बन्धी उपयोगों के लिए किया जाता हैं, जो की किसी भी घटना की अपनी अंतरनिर्हित, सुरक्षा तंत्र को दरकिनार करके डेटा के अनुप्रयोग सेवाओं नेटवर्कों और उपकरणों के अनाधिकृत तंत्र का उपयोग करता है।

अगर हो गया हो आपका कार्ड ब्लॉक

बैंक की ओर से कहा गया है कि कस्टमरों को घबराने की जरूरत नहीं है। वे अपने ब्रांच में जाकर संपर्क करें और देखें कि उनका कार्ड ब्लॉक हुआ है या नहीं। साथ ही वे फोन बैंकिंग पर कॉल कर सकते हैं। इंटरनेट के जरिए दोबारा कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा अपने डेबिट कार्ड का पिन नंबर भी इंटरनेट बैंकिंग के जरिए दोबारा रि-सेट कर सकते हैं।



\

Next Story