×

पाकिस्तान जैसी बातें सड़क के घूमने वाले लोफर करते हैं : स्वामी

Rishi
Published on: 14 Oct 2018 5:05 PM IST
पाकिस्तान जैसी बातें सड़क के घूमने वाले लोफर करते हैं : स्वामी
X

नई दिल्ली : बीजेपी के फायरब्रांड सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पड़ोसी पाकिस्तान द्वारा 10 सर्जिकल स्ट्राइक की धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद पाकिस्तान का नामोनिशान तक नहीं बचेगा।”

ये भी देखें : जब तरुण सागर ने सर्जिकल स्ट्राइक पर केजरीवाल को दिया था करारा जवाब

उन्होंने कहा कि वह उस बदमाश की तरह बर्ताव कर रहा है जो पुलिस के आने के बाद भाग जाता है।

स्वामी ने आगे कहा, हमने कर दिया, आप दिखाओ, फिर उसके बाद पाकिस्तान का अस्तित्व रहेगा कि नहीं, वो देख लेंगे। पाकिस्तान जैसी बातें सड़क के घूमने वाले लोफर करते हैं। वह भी ऐसी बात तब तक करते हैं जब तक पुलिस नहीं आती। पुलिस के आते ही सब भाग जाते हैं। ये वैसे ही है।

ये भी देखें :लड़ाकू विमान राफेल सौदा भारतीय रक्षा बलों पर सर्जिकल स्ट्राइक: राहुल

आपको बता दें, पाकिस्तान आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर ने शनिवार को भारत के खिलाफ 10 सर्जिकल अटैक की चेतावनी दी थी।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story